The Family Star Box Office Day 2: विजय देवरकोंडा कि फिल्म ने किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका | The Family Star Box Office prediction Collection Day 2 mrunal thakur vijay deverakonda with Rashmika Mandanna film earns huge

फिल्म फैमली स्टार के दूसरे दिन का कलेक्शन
परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी फिल्म फैमली स्टार 5 अप्रैल के रिलीज हो गई है।
पंचायत-3 का इंतजार हुआ खत्म, OTT पर पहले सीजन के 4 साल पूरे होने पर मिला इशारा
इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से धांसू रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं। सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक ‘फैमिली स्टार’ ने अपने ओपनिंग डे पर 5.75 करोड़ की कमाई की है। ओपनिंग डे की बढ़िया कमाई के बाद फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ें जारी कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फैमली स्टार ने रिलीज के दूसरे दिन 4 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ें खबर लिखने के समय तक के हैं, समय के साथ फिल्म के इन आंकड़ों में बदलाव आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म फैमली स्टार को टोटल 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
फिल्म फैमली स्टार के किरदार
फिल्म फैमली स्टार में विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष लीड रोल में हैं। ‘फैमिली स्टार’ फिल्म में विजय देवरकोंडा की रियल लाइफ गैर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना स्पेशल रोल भी है। फिल्म को गोपी सुंदर ने तैयार किया है। विजय की ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हई है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट मिला है। फैमली स्टार फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी तड़का देखने को मिलेगा।