Entertainment
बॉलीवुड का वो फेमस हीरो, जो एक वीक में बंगला-कार पाकर बन गया सबसे अमीर, और फिर एक झटके में बीच सड़क पर आया

07
वो एक शानदार जीवन जीते थे, उनके पास 7 लग्जरी कारें थीं, सप्ताह में हर दिन एक, और मुंबई के जुहू इलाके में 25 कमरों वाला एक आलीशान बंगला था, हालांकि, जब किशोर कुमार अभिनीत फिल्म ‘हेंसे रहना’ बीच में ही बंद ‘कर दी गई, तो उन्हें अपनी सारी संपत्ति बेचने पर मजबूर होना पड़ा.