Entertainment
देबीना ने 1 एक्सपेरिमेंट से बनाया महौल, गोरी है कलाइयां पर किया धांसू डांस

February 22, 2025, 16:21 ISTentertainment NEWS18HINDI
देबीना बनर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बादशाह के गाने गोरी हैं कलाइयां पर डांस करते हुए दिख रही हैं. इसमें वह अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों का दिल जीतते हुए दिख रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बस मैं, ड्रेस-अप गेम खेल रही हूं और मेकअप और आउटफिट्स के साथ मस्ती कर रही हूं! कभी-कभी, एक छोटा सा एक्सपेरिमेंट पूरा माहौल बना देता है.” देबीना इस वीडियो में बहुत ही खुश दिखाई दे रही हैं.