किसान ने कर दिया कमाल, खीरे की खेती से ही भर गया खजाना! हर दूसरे दिन 30 हजार की कर रहा बिक्री

Last Updated:March 27, 2025, 08:33 IST
Cucumber cultivation Tips: जिले में किसान अलग- अलग तकनीक के जरिए खेती कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको दौसा के एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने खीरे की खेती की है और हर…और पढ़ेंX
संवास गांव में खीरे की खेती
हाइलाइट्स
किसान राजेश गुर्जर ने पॉलीहाउस में खीरे की खेती कीहर दूसरे दिन 25-30 हजार की खीरे की बिक्री होती हैकृषि विभाग की योजनाओं से किसान को लाभ हुआ
दौसा:- जिले में किसान अलग-अलग तरीके से खेती कर रहे हैं. कोई पारंपरिक तरीके से खेती कर रहा है तो कोई तकनीकी तरीके अपनाकर खेती कर रहा है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कृषि विभाग के सहयोग से करीब दो बीघा भूमि पर पॉली हाउस लगाया है, जिससे वह लाखों रुपए हर साल कमा भी रहा हैं.
कृषि विभाग ने दी सलाहसंवास निवासी किसान राजेश गुर्जर ने बताया, कि वह कृषि विभाग के अधिकारियों से काफी अच्छे से संपर्क में थे और वह लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों से कृषि योजनाओं को लेकर वार्ता कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा पॉलीहाउस लगाने की सलाह दी गई. और उनके द्वारा बताया गया कि परंपरागत खेती को छोड़कर उद्यान खेती में इसमें अच्छी मुनाफा होगी.
किसान ने लगाया 42 लाख रुपए का पॉलीहाउसकिसान राजेश गुर्जर ने बताया, कि करीब दो बीघा भूमि पर मेरे खेत में पॉलीहाउस लगाया गया है, जिसकी कुल कीमत 42 लाख रुपए की है. इसमें मेरी राशि 10 लाख 17200 रुपए की लगी है. वहीं आगे बताया, कि पॉलीहाउस ठेकेदार के द्वारा लगाया गया था और बहुत अच्छा लगाया गया है. इससे बहुत ही फायदा हो रहा है.
वर्तमान में लगा रखी है खीरे की खेती किसान राजेश गुर्जर बताते हैं, कि पॉलीहाउस के माध्यम से अनेक फसल पॉलीहाउस में तैयार की जा सकती हैं. वर्तमान में पॉलीहाउस में खीरे की खेती लगा रखी है और अच्छी पैदावार भी इस खेती में हो रही है. महुआ मंडावर सिकंदरा बांदीकुई सहित अनेक सब्जी मंडियों खीरे की बिक्री आसानी से की जाती हैं. आगे वे बताते हैं, कि पॉलीहाउस में लगे खीरे की दो दिन में एक बार तुड़ाई की जाती है और इस फसल को तोड़कर आसपास की मंडियों में आसानी से पहुंचाया जाता है. ऐसे में प्रति 2 दिन में 25 से 30 हजार रुपए की आसानी से बिक्री हो जाती है और लाखों रुपए की किसान बचत आसानी से कर लेता है. हालांकि फसल की तुड़ाई करने के लिए मजदूरों की भी जरूरत होती है.
किसान विभाग की योजनाओं का लें लाभकृषि विशेषज्ञों का कहना है कि किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ अन्य औद्योगिक खेती भी कर सकते हैं और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को सब्सिडी मिलती है और सब्सिडी से किसान अच्छी सी योजना का लाभ ले सकते हैं और अच्छी कमाई का स्रोत तैयार कर सकते हैं. कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर आए दिन कृषि अधिकारी क्षेत्र में आते रहते हैं और जानकारी देते रहते हैं. किसानों को भी कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 08:33 IST
homeagriculture
किसान ने कर दिया कमाल, खीरे की खेती से हर दूसरे दिन कर रहा 30000 तक की बिक्री