सरसों, मेथी, इसबगोल में लग गया है छाछिया रोग, इस पाउडर का करें छिड़काव, उत्पादन पर नहीं पड़ेगा असर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 12:26 IST
Agriculture Tips: बीकानेर के किसानों की छाछिया रोग ने परेशानी बढ़ा दी है. खासकर सरसों, मेथी, जीरा, इसबगोल को छाछिया रोग अधिक प्रभावित कर रहा है. रोग के बचाव को लेकर एडवाजरी भी जारी की गई है. किसान 20 किलो सल्फर …और पढ़ें
छाछिया रोग प्रबंधन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
हाइलाइट्स
सरसों, मेथी, इसबगोल में छाछिया रोग बढ़ रहा है.20 किलो सल्फर पाउडर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें.नियमित निगरानी और समय पर सिंचाई की सलाह.
बीकानेर. इन दिनों सरसों, मेथी, इसबगोल में छाछिया रोग काफी बढ़ रहा है. इसके बचाव के लिए किसान अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है. मौसम विभाग की ओर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किसानों को मेथी, सरसों तथा इसबगोल फसल में छाछिया रोग प्रबंधन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा- कृषि अनुसंधान केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए फसलों की नियमित रूप से निगरानी की आवश्यकता है.
सल्फर पाउडर का करें छिड़काव
एडवाइजरी के अनुसार सरसों, मेथी, जीरा, इसबगोल में छाछिया रोग से बचाने के लिए किसान 20 किलो सल्फर पाउडर प्रति हेक्टेयर छिड़काव कर सकते हैं या दो ग्राम घुलनशील सल्फर या एक मिलीलीटर डिनोकैप 30 ईसी प्रति हेक्टेयर के अनुसार छिड़काव कर सकते हैं. माहू या एफिड का प्रकोप होने पर डाइमिथाइट 30 ईसी की 1200 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर पानी के साथ छिड़काव करने की सलाह दी गई है. इसके अतिरिक्त फसलों की अच्छी वृद्धि और विकास के लिए समय पर सिंचाई करने की भी एडवाइजरी जारी की गई है. जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा मिल सके और इस रोग से फसलों को बचाया जा सकें.
रोग के बचाव के लिए नियमित करें निगानी
बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा इसी रोग से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. इस बचाव से किसानों की फसलों को काफी फायदा होगा. इसके अलावा विभाग भी किसानों से संपर्क कर इस रोग से बचाव के लिए नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं, जिससे रोग को खत्म किया जा सके. बीकानेर में दिन में तो गर्मी पड़ रही है, वहीं शाम को सर्दी का असर बना रहता है. ऐसे में इस तरह तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहता है. इस वजह से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है और इसके अलावा यह रोग भी लग रहे है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 12:26 IST
homeagriculture
रबी फसलों में लग गया है छाछिया रोग, जानें रोकथाम के कारगर उपाय