बेटे को लेकर बेटी की ससुराल पहुंचा पिता, मौका देखकर डाल दिया डाका और पार कर ली 24 लाख की जूलरी

अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बाप बेटे हैं. उन्होंने 24 लाख की जूलरी चुराई थी. हैरानी की बात यह उन्होंने अपने बेटी के ही ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों से चुराई गई जूलरी बरामद कर ली है. आरोपियों से अभी और पूछताछ की जा रही है. चोरी का खुलासा होने के बाद आरोपी की बेटी और दामाद सन्न रह गए. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरगाह थानाप्रभारी नरेंद्र सिंह जाखड़ ने बताया कि बीते 31 अक्टूबर को थाना इलाके के पीर रोड पर रहने वाले मुजफ्फर भारती के घर चोरी की वारदात हो गई थी. चोर उनके घर से करीब 24 लाख रुपये की कीमत के गहने चुरा ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया. इसके लिए पुलिस की आईटी टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और पीड़ित के परिचितों से पूछताछ की.
पुलिस ने आरोपियों से जूलरी बरामद कर ली हैइस दौरान साक्ष्यों के आधार पर सामने आया कि मुजफ्फर भारती के ससुर नसीम हुसैन और उसके साले शहान उस्मानी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों बाप-बेटे टूट गए और उन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. बाद दोनों का कोर्ट से रिमांड पर लेकर उनसे चुराए गए गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.
बेटी का घर सूना देखकर चोरी को अंजाम दिया थापुलिस ने बताया कि आरोपियों से अभी और भी गहनता से पूछताछ की जा रही है. इसमें चोरी की अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है. दोनों बाप बेटे ने अपनी ही बेटी का घर सूना देखकर चोरी को अंजाम दिया था. उन्होंने बेटी के ससुराल के मकान की कुंडी तोड़कर अंदर अलमारी में रखी जूलरी पार कर ली. उन्होंने उम्मीद थी की शायद पुलिस उन पर शक नहीं करेगी. लेकिन उनकी चालाकी कोई काम नहीं आई. मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने पर दोनों की चालाकी सामने आ गई.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 15:41 IST