Rajasthan
The fear of defeat is haunting two ministers of Jaipur | जयपुर के दो मंत्रियों को सता रहा हार का डर, सुरक्षित सीटों पर नजर

मंत्री महेश जोशी किशनपोल और लालचंद कटारिया आमेर से चुनाव लड़ने के इच्छुक
जयपुर। गहलोत कैबिनेट में शामिल जयपुर शहर के दो दिग्गज विधायकों को अपनी मौजूदा सीट से हार का डर सता रहा है, ऐसे में इन दोनों विधायकों की इच्छा अपनी सीट की बजाए दूसरी सीट पर जाकर चुनाव लड़ने की है। इसके लिए दोनों की नजर सुरक्षित सीटों पर है। दोनों ही नेता पूर्व में इन सीटों से विधायक रह चुके हैं।