मालगाड़ी के पेट्रोल टैंकर में लगी थी आग, टिकट निरीक्षक ने अग्निशमन यंत्र से पाया था काबू, अब जीएम ने किया सम्मानित

सिरोही: उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलवे के एक अधिकारी की सतर्कता और साहस के चलते सम्मानित किया है. मारवाड़ जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टालने पर बुधवार को रेल अधिकारी को जयपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस घटना के बाद हर कोई इस रेल अधिकारी की सराहना कर रहा है.
पेट्रोल टैंकर में लगी आग पर पाया था काबूसिरोही जिले के आबूरोड निवासी और मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक पद पर कार्यरत समंदर सिंह 26 जुलाई को स्टेशन पर कार्यरत थे. इस दौरान स्टेशन पर रेलवे ट्रेक संख्या 3 पर खड़ी मालगाड़ी के पेट्रोल टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद सीटीआई समंदर सिंह ने तुरंत दौड़कर पास खड़ी हमसफर एक्सप्रेस से अग्निशमन यंत्र निकाला और टैंकर पर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया.
जान जोखिम में डालकर बुझाई थी आगउन्होंने अपनी जान जोखिम डालकर टैंकर में लगी आग को अन्य टैंक तक पहुंचने से रोका. पहले नीचे से और बाद में टैंक के ऊपर सीढ़ी पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर साहसिक कार्य किया. बाद में रेलवे स्टेशन का अन्य स्टाफ भी पहुंचा और आग पर काबू पा लिया गया.
बहादुरी की हुई सराहनासबसे बड़ी बात यह रही की आग मालगाड़ी के अन्य पेट्रोल टैंकरों में नहीं लगी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. इस दौरान वहां मौजूद रेल यात्रियों और रेल अधिकारियों ने सीटीआई की तत्परता और बहादुरी की सराहना की. घटना की रेलवे उच्चाधिकारियों को जानकारी मिलने पर रेलवे जयपुर जीएम अमिताभ ने सीटीआई समंदर सिंह को जयपुर बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 17:35 IST