Business

निवेशकों के लिए आ गया नए साल का पहला मौका! 9 जनवरी से खुलेगा म्‍यूचुअल फंड, गांव-गांव से पैसे खींचकर देगा रिटर्न

नई दिल्‍ली. आप भी शेयर बाजार और म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो नए साल 2025 में आपके लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है. 9 जनवरी से लांच होने वाले इस नए म्‍यूचुअल फंड ऑफर (एनएफओ) में ग्रामीण भारत से पैसे खींचकर लाने का दम होगा और यह फंड आपको ग्रामीण आधारित योजनाओं में पैसे लगाने और रिटर्न कमाने का मौका दिलाएगा. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रूरल अपॉर्चुनिटीज फंड का एनएफओ 9 जनवरी को खुलेगा और 25 जनवरी तक इसमें निवेश किया जा सकेगा.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने रूरल अपॉर्चुनिटीज फंड की घोषणा की है, जो ग्रामीण और संबद्ध थीम पर आधारित ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह योजना मुख्य रूप से ग्रामीण भारत की वृद्धि और विकास में योगदान देने वाले और उससे लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में निवेश करेगी. इसका उद्देश्य मुख्य रूप से ग्रामीण और संबद्ध क्षेत्रों में शामिल कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में निवेश करके लंबी अवधि में मोटा रिटर्न जुटाना है.

ये भी पढ़ें – नया साल आने से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी! सरकार और आम आदमी सभी को मिलेगा इसका फायदा

ग्रामीण भारत में अपार संभावनाएंआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी, सीआईओ और एनएफओ के फंड मैनेजर संकरन नरेन ने कहा कि ग्रामीण भारत ऐसा विषय है जो अगले दशक में परिवर्तनकारी प्रभाव डाल सकता है. संरचनात्मक और चक्रीय आर्थिक कारकों से प्रेरित और कई राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न पहलों के माध्यम से ग्रामीण विकास पर बढ़ते फोकस के कारण, यह संभवतः ऐसा सेग्‍मेंट होगा जो आर्थिक विकास में योगदान देगा. लिहाजा हमारी नई स्कीम का लक्ष्य इन विकासों का लाभ उठाना है, जिससे निवेशकों को भारत की ग्रामीण विकास कहानी में भाग लेने का मौका मिल सके.

ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था भारत की जड़ भारत की विकास की कहानी इसके ग्रामीण विकास से बहुत गहरे तक जुड़ी हुई है. चूँकि देश एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की आकांक्षा रखता है, ग्रामीण भारत इस परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी आवश्यकताओं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे व्यापक विकासात्मक प्रयासों का मार्ग प्रशस्त हुआ है. एक दशक के ठहराव के बाद ग्रामीण मांग फिर से बढ़ने से यहां भविष्‍य की संभावनाएं दिख रही हैं.

किन योजनाओं को मिलेगा फायदानिफ्टी ग्रामीण सूचकांक का लक्ष्य निफ्टी 500 सूचकांक से शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है, जो ग्रामीण विषय का प्रतिनिधित्व करते हैं. पात्र बुनियादी उद्योगों के सबसे बड़े 75 शेयरों का चयन 6 महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर किया जाता है. भारत की जीडीपी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से आता है और सरकार का ध्यान ग्रामीण बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था में सुधार पर है. इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ मनरेगा जैसी योजनाएं भी हैं, जिसका फायदा इस फंड के निवेशकों को मिलेगा.

Tags: Mutual fund, Share market, Stock Markets

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 12:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj