Rajasthan
लुटेरी दुल्हन और उसके मौसा का खेल खत्म, सलूंबर पुलिस की कार्रवाई
November 25, 2024, 11:26 ISTudaipur NEWS18HINDI
सलूंबर थाना क्षेत्र में एक लुटेरी महिला का मामला सामने आया है. अभी तक यह महिला करीब 6 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसकी एक साथी महिला और उसके मौसा को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने लोकल 18 को बताया कि तीनों ही आरोपी मोटा रुपए ऐंठने और हड़पने के लिए फर्जी शादी करने का जाल बिछाते थे. आरोपी दुल्हन साक्षी ठाकोर (22) निवासी नडियाद गुजरात ने 6 परिवारों में फर्जी शादियां की. दुल्हन का मौसा शादियां करवाता था.