DJ सॉन्ग के साथ चला भजनों का सरगम, New Year 2025 की पार्टी में झूमे राजस्थान के लोग, जमकर लगाए ठुमके

भीलवाड़ा:- नए साल के स्वागत को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भीलवाड़ा के रहने वाले लोगों ने अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर 2025 मनाया है. भीलवाड़ा में जोश और उमंग के साथ न्यू ईयर 2025 का स्वागत कर 2024 को विदा किया गया. इस दौरान लोगों ने संगीत की धुन पर थिरक कर खुशियां मनाई. वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस की भी सक्रियता नजर आई, ताकि नए साल के जश्न में कोई हादसा घटित ना हो.
इस दौरान भीलवाड़ा में तेज सर्दी के बावजूद लोगों में नए साल को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ. शहर में पांसल रोड, कोटा बाइपास, चित्तोड़ रोड स्थित होटलों में रंगारंग कार्यक्रम हुए. इस दौरान रात 12 बजे जगह-जगह जमकर आतिशबाजी हुई. साल 2024 की पूर्व रात्री पर शहर में कई जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर आयोजन किए. इन आयोजनों में शहरवासी खासकर युवा काफी उत्साहित नजर आए. युवाओं ने जमकर संगीत व डीजे की धुन पर ठुमके लगाए और नए साल का स्वागत किया.
पार्टी में बजने लगे भजन2024 को अलविदा कहने के साथ ही 12 बजते ही सबने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की बधाई दी और डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरके. इस दौरान धार्मिक गाने भी बजे. लोगों ने सांवरिया सेठ और ठाकुर जी के गानों पर भी भक्ति में भाव विभोर होकर डांस किया. घड़ी में जैसे ही 12 बजे, लोगों ने 2024 को अलविदा कहते हुए 2025 का वेलकम किया. बधाईयों के दौर चले सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई.
ये भी पढ़ें:- अरे पकड़ो-पकड़ो…ट्रेन निकल गई! समय से पहले स्टेशन पर पहुंचे यात्री, फिर भी छूट गई एक्सप्रेस गाड़ी
सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के बंदोबस्तसुरक्षा को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा भी पूरे पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. इसके तहत शहर भर में पुलिस गश्त कर रही है और शहर के मुख्य चौराहा और जगह पर नाकाबंदी की गई है. इसके साथ ही हर व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और नए साल को लेकर पुलिस हर एक बारीकी पर नजर रखे हुए है.
Tags: Happy new year, Local18, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:58 IST