मुंबई वालों ने गदर काट दिया, नए साल के जश्न में इस कदर मदमस्त हुए कि सबकुछ भुला बैठे, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत – new year celebration 2025 17800 traffic violation rupees 8900000 fine mumbai police latest news

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. 31 दिसंबर की रात से नए साल का स्वागत करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह अभी भी चल रहा है. लोग परिवार और दोस्तों के साथ महानगर के पॉपुलर डेस्टिनेशन या फिर अपने घरों में नए साल का वेलकम कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. खासकर ट्रैफिक को लेकर सख्ती बरती गई, ताकि सड़कों पर किसी तरह की असुविधा पैदा न हो सके. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता का परिचय दिया और ट्रैफिक उल्लंघन के 17,800 मामले दर्ज किए. ट्रैफिक पुलिस ने हजारों लोगों से तकरीबन 1 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने शहर में नए साल के जश्न के दौरान नियमों के उल्लंघन के लिए 17,800 वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया गया. इन लोगों से 89.19 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या से लेकर बुधवार की सुबह तक यह अभियान चलाया गया. यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने, रेड लाइट जंप करने और वन-वे सड़कों में प्रवेश करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
दिल्ली बना युद्ध का मैदान, सुबह 4:30 बजे अचानक दहल उठी देश की राजधानी, बुलेटप्रूफ जैकेट से टली बड़ी अनहोनी
इन मामलों में एक्शनपुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालकों पर तय मानक से ज्यादा स्पीड, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए भी जुर्माना लगाया गया है. अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से ई-चालान के जरिए 89,19,750 रुपये जुर्माना वसूला. नए साल का जश्न मनाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बांद्रा बैंडस्टैंड और जुहू चौपाटी सहित मुंबई के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए.
सुरक्षा के कड़े इंतजामनए साल को लेकर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया था. 31 दिसंबर से ही पुलिस सतर्क और सजग हो गई थी. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की खास नजर थी. शहर में ट्रैफिक सुचारू रह सके इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की गई थी. महानगर के पॉपुलर जगहों पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी. गेट वे इंडिया जैसी जगहों के आसपास वाहनों की आवाजाही को सख्ती से रेग्युलेट किया गया, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. अन्य जगहों पर भी इसी तरह की व्यवस्था की गई थी. मुंबई के लेकप्रिय जगहों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती भी की गई.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Traffic Police
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:53 IST