सोने से लदकर बूचड़खाने गई लड़की, फिर उठाया चाकू, मांस को यूं गोदती दिखी खूबसूरत हसीना!
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से कई वीडियोज में लड़कियां अपनी खूबसूरत अदाओं से हटके अंदाज का काम करती हुई नजर आती हैं. इनमें से किसी वीडियो में कोई लड़की बॉडी बिल्डिंग करती हुई दिख जाती है, तो कोई दुल्हन के अंदाज में बन-संवरकर बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाती है. वहीं, कोई महिला ऐसा काम करती है, जिसे देखकर सभी चौंक जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इसमें एक सुंदर हसीना बूचड़खाने में ऐसा काम करती हुई नजर आ रही है, जो आमतौर शायद ही किसी ने देखा होगा. ये लड़की सोने के जेवरात से लदी हुई है और अपने हाथों में चाकू लेकर मांस को ऐसे गोद रही है मानो ये कोई कसाई हो. सोशल मीडिया पर लड़की के इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरे रंग के लिबास में बुरका पहनी हुई लड़की बूचड़खाने में जाती है. वो बेहद ही खूबसूरत है. गले से लेकर हाथ तक में उसने ढेर सारे सोने के जेवरात पहन रखे हैं. सोने के जेवरात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़की बहुत अमीर होगी. लेकिन वो खुद बूचड़खाने में क्यों गई? तो अगले ही पल आपको इसका जवाब भी मिल जाएगा. बूचड़खाने में वो अपने हाथों में बड़ा सा चाकू लेकर मांस के टुकड़े को ऐसे काट रही है मानो ये उसका पेशा हो. ऐसे में जब हमने इस प्रोफाइल को चेक किया तो पता चला कि सच में ये लड़की एक पेशेवर कसाई है, जिसका नाम लोमा हसन है. ये इजिप्ट और सउदी अरब में कसाई का काम करती है. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट भी शेयर करती है.