Tech

सरकार ने Google को लगाई फटकार, कहा तुरंत इस चीनी सोशल मीडिया ऐप को Play Store से हटाओ; जानिए क्यों – Indian government reprimanded Google asked to immediately remove this Chinese social media app from Play Store know why – Hindi news, tech news

Last Updated:April 21, 2025, 23:04 IST

सरकार ने Google को निर्देश दिया है कि वह एक चीनी सोशल मीडिया ऐप को अपने Play Store से हटा दे. यह कदम सुरक्षा चिंताओं के चलते उठाया गया है. सरकार ने Google को लगाई फटकार; कहा - इस चीनी ऐप को Play Store से हटाओ

सरकार ने की सख्‍ती

हाइलाइट्स

सरकार ने Google को चीनी ऐप Ablo हटाने का निर्देश दिया.Ablo ऐप में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया.MeitY ने सुरक्षा चिंताओं के चलते ऐप हटाने को कहा.

नई द‍िल्‍ली. भारतीय सरकार ने गूगल को निर्देश दिया है कि वह अपने प्ले स्टोर से एक चीनी वीडियो चैट ऐप, जिसका नाम Ablo है, उसको हटा दे. दरअसल इस ऐप में भारत का नक्शा गलत तरीके से दिखाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और सर्वे ऑफ इंडिया (SoI) ने गूगल को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि Ablo ऐप ने जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों को गलत तरीके से दर्शाया है. इससे भी चिंताजनक बात ये है कि इस ऐप ने नक्शे में लक्षद्वीप द्वीप को पूरी तरह से छोड़ दिया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10,000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है.

Moneycontrol  की एक र‍िपोर्ट के अनुसार नोट‍िस में कहा गया है क‍ि यह स्पष्ट है कि Google Play Store पर उपलब्ध ‘Ablo’ ऐप में भारतीय नक्शे को गलत बाहरी सीमा के साथ दिखाया गया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालता है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि साल 1990 के आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के अनुसार, भारतीय नक्शे को गलत तरीके से दिखाना एक दंडनीय अपराध है. इसके लिए छह महीने तक की जेल, जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.

MeitY ने द‍िया तुरंत हटाने का न‍िर्देशइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(3)(b) का हवाला दिया, जो ऑनलाइन प्लेटफार्मों को भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को तुरंत हटाने की आवश्यकता बताता है. मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के 2015 के श्रेया सिंघल बनाम भारत संघ मामले के फैसले का भी उल्लेख किया, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि प्लेटफार्मों को वैध सरकारी आदेशों का पालन करना चाहिए.

यह मुद्दा MeitY और सर्वे ऑफ इंडिया के बीच एक बैठक के दौरान उठाया गया था. सरकार ने सर्वे ऑफ इंडिया से भी अनुरोध किया है कि वह ऐसे ऐप्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करे.

जब आखिरी बार चेक किया गया, तब Ablo अभी भी Google Play Store पर लाइव था, लेकिन इसे पहले ही Apple के App Store से हटा दिया गया था. यह पहली बार नहीं है जब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को ऐसे मुद्दों के लिए बुलाया गया है. साल 2023 में, World Map Quiz और MA 2 – President Simulator जैसे ऐप्स को भी इसी तरह के कारणों से फ्लैग किया गया था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 21, 2025, 23:03 IST

hometech

सरकार ने Google को लगाई फटकार; कहा – इस चीनी ऐप को Play Store से हटाओ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj