दूल्हे के थे अवैध संबंध! शादी की रात दुल्हन के सामने खुल गया राज, फिर हुआ ये…

धौलपुर. धौलपुर से शादी विवाद का एक मामला सामने आया है. जो चर्चा के केंद्र बन गया है. दरअसल, शहर के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार शाम को एक शादी थी, जिसका कार्यक्रम जगन टॉकीज में हो रहा था. तभी अचानक दुल्हन ने अंतिम समय में दूल्हे के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया. जिससे हंगामा हो खड़ा हो गया. जबकि दूल्हा-दुल्हन की जयमाला कार्यक्रम भी हो गया था.
शादी का फंक्शन शांति से चल रहा था दूल्हा-दुल्हन की जयमाला कार्यक्रम भी हो चुका है फिर अचानक से भांवर के समय दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद शादी में अफरा तफरी मच गई. बात बिगड़ी देख पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद महिला थाने से पुलिस पहुंची और वाक्य की पूरी जानकारी ली. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
दुल्हन ने लगाया ये आरोपजानकारी के अनुसार धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में तलैया निवासी पुक्काराम के बेटे मुकेश की शादी थी. जिसका कार्यक्रम जगन टॉकीज में हो रहा था. शादी में दुल्हन पक्ष के लोग आगरा से आए हुए थे. रात में जयमाला समेत अन्य कार्यक्रम भी हो गए. लेकिन दूसरे दिन बुधवार सुबह फेरे का समय आया तो दुल्हन ने अचानक से दूल्हे के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया. जिससे हंगामा हो गया और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली. काफी देर चले विवाद के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और शादी में दोनों तरफ से दिया गया सामान भी वापस लौटा दिया गया. उधर, बारात भी बिना दुल्हन के वापस लौट गई. यह मामला लोगों में चर्चा का विषय बन गया. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने दूल्हा मुकेश पर अवैध सम्बन्ध रखने का आरोप लगाते हुए फेरे लेने से इनकार कर दिया.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:16 IST