रोंगटे खड़े करने वाली हॉरर फिल्म, खौफनाक जादूगर ने लूट ली थी सारी लाइमलाइट, संजय दत्त की ये हीरोइन भी आई थीं नजर

Last Updated:November 10, 2025, 08:27 IST
90 के दशक में टीवी पर आने वाली फिल्म ‘दुर्गा’ ने दर्शकों को रोमांच और डर से भर दिया था. इस फिल्म का हर किरदार यादगार था, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था उस जादूगर का रोल, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती थी. उस किरदार को निभाने वाले एक्टर सुरेश कृष्णा आज भी लोगों की यादों में बसते हैं. कभी डराने वाले इस एक्टर का आज का लुक देखकर फैंस हैरान हैं और सोच रहे हैं, आखिर इस जादूगर को क्या हो गया?

नई दिल्ली. अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं तो आपने कभी न कभी फिल्म ‘दुर्गा’ जरूर देखी होगी. उस वक्त टीवी पर जब ये फिल्म आती थी तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे. डर और रोमांच से भरी ये फिल्म उस जमाने में सुपरहिट रही थी. आज की नई पीढ़ी को शायद इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि उस दौर में लोग इस फिल्म की शूटिंग और इसकी कहानी के दीवाने थे.

दरअसल, ‘दुर्गा’ एक तमिल फिल्म थी, जिसे तेलुगु में डब किया गया था. इस फिल्म का निर्देशन के. राजरत्नम ने किया था, जबकि तेलुगु वर्जन को रोजा के पति आर.के. सेल्वामणि ने डायरेक्ट किया था.

फिल्म में वेणु थोट्टेमपुडी हीरो थे और रोजा ने डबल रोल निभाया था. वहीं, संजय दत्त संग खलनायक में नजर आ चुकीं जानी मानी एक्ट्रेस राम्या कृष्णा ने मां का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था.

इस फिल्म में जिसने सबका ध्यान खींचा, वो था सुरेश कृष्णा का जादूगर वाला किरदार. उन्हें देखते ही डर लगने लगता था. उनका लुक और उनका अंदाज, दोनों इतने खतरनाक थे कि लोग उन्हें असल में भी जादूगर मानने लगे थे.’ సినిమాలో నటించాడు.

सुरेश कृष्णा असल में मलयालम एक्टर हैं. उन्होंने 1993 में ‘चमयम’ फिल्म से शुरुआत की थी और बाद में ‘युवतुरकी’ में काम किया.इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और करियर में कई हिट फिल्में दीं.

‘दुर्गा’ यानी तमिल में ‘पोट्टू अम्मान’ से उन्हें तेलुगु दर्शकों के बीच भी पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने मलयालम सिनेमा में बतौर हीरो कई सुपरहिट फिल्में दीं. ‘करुमादिक्कुट्टन’ से उन्होंने लीड रोल में शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. बाद में उन्होंने कई हिट फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं.

हाल के दिनों में उन्होंने ‘ममंगम’, ‘ड्राइविंग लाइसेंस’, ‘मराक्कर’ और ‘पाथोनपाथ नूट्टंडु’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है. आज भी दर्शक उन्हें उसी डरावने लेकिन शानदार जादूगर के रूप में याद करते हैं, जिसने ‘दुर्गा’ फिल्म में सबको डरा और मंत्रमुग्ध कर दिया था.

सुरेश कृष्णा मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में फिल्म ‘चमयम’ से की थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 10, 2025, 08:27 IST
homeentertainment
रोंगटे खड़े करने वाली हॉरर फिल्म, खौफनाक जादूगर ने लूट ली थी सारी लाइमलाइट



