टीएमसी तक पहुंची RG KAR की आंच, CBI ने ममता की पार्टी के इस नेता को किया अरेस्ट

कोलकाता. सीबीआई ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता माने जा रहे आशीष पांडे को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि पांडे, को घोष का करीबी बताया जा रहा है. पांडे पहले ही जांच एजेंसी सीबीआई की जांच के दायरे में थे और सीबीआई ने उनसे 30 सितंबर को पूछताछ की थी. संदीप घोष को भ्रष्टाचार के मामले में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. बाद में एजेंसी ने 9 अगस्त को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में उन्हें हिरासत में ले लिया.
कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर दर्ज अपनी एफआईआर में सीबीआई ने संदीप घोष और कोलकाता की तीन निजी संस्थाओं मा तारा ट्रेडर्स, मध्य झोरेहाट, बानीपुर, हावड़ा, ईशान कैफे, 4/1, बेलगछिया और खामा लौहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कार्रवाई के दौरान एफआईआर में नामित इन सभी संस्थाओं के परिसरों की तलाशी ली गई. एजेंसी ने घोष और निजी संस्थाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.
गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद उसकी हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को हजारों लोगों ने महानगर में पांच किलोमीटर तक पैदल मार्च किया था. मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मामले में न्याय की मांग वाली तख्तियां ली हुई थीं और इस दौरान नारेबाजी की थी. ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म आफ डाक्टर्स’ के बैनर तले आयोजित इस रैली में शामिल लोगों ने कॉलेज स्क्वायर से जेएल नेहरू रोड होते हुए रवींद्र सदन तक मार्च किया था और महिलाओं की सुरक्षा और समान अधिकारों की मांग की थी.
Haryana Chunav: राहुल गांधी की चाणक्य वाली चाल, एक साथ कुमारी सैलजा-भूपिंदर सिंह हुड्डा दोनों के पर कतरे!
इस मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने अपने मोबाइल फोन फ्लैशलाइट जलाकर लहराये. रैली के कारण न्यू मार्केट और एस्प्लेनेड के पास कुछ इलाकों में यातायात की गति धीमी हो गई, जहां दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ अधिक रहती है. सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. गंभीर चोट के निशान के साथ महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त को मिला था.
Tags: Brutal Murder, Brutal rape, CBI investigation, Kolkata Police
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 22:52 IST