पति के नाक होंठ काटते रहे 3 युवक, देखकर चीखती रही बेबस पत्नी, पुलिस ने खोल दिया हैवानियत का कच्चा चिट्ठा
फलोदीः राजस्थान के फलोदी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आयी. यहां पति-पत्नी बाइक से अपने खेत की तरफ जा रहे थे. तभी एक कार ने अचानक उनका रास्ता रोक लिया. तुरंत तीन लोग नीचे उतरे और दोनों को पकड़ लिया. पति के साथ मारपीट करते रहे और महिला को पकड़कर रखा. हैवानियत की हद तो तब हो गई जब बदमाशों ने धारदार हथियार से पत्नी के सामने ही पति की नाक और होंठ काट दिये. खौफनाक मंजर देख बेबस पत्नी चीखती रह गई. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इस भयानक वारदात का सारा कच्चा चिट्ठा खुल गया.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला फलोदी जिले के देचू थाना इलाके के कलाऊ गांव का है. यहां रहने वाले पति ओमाराम और पत्नी भगवती के साथ खौफनाक वारदात हुई. 22 अक्टूबर को दंपति अपने घर से बाइक से निकले और खेत में ट्यूबवेल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तीन लोगों ने उन पर हमला किया. पति के नाक और होंठ काटकर ले गये. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ेंः बदलने वाला है पिंक शहर! मिलेगा जयपुर का नया लुक, फिर से वापस आएगा वही पुराना दौर
आरोपियों एक महिला का पूर्व पतिघटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी हनुवंत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद आसपास की जगह और रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसकी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान की गई. फिर कहीं जाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामले में सांवल नगर आमला थाना इलाके के रहने वाले तिलोक राम जाट, रामदेव नगर के रहने वाले गिरधारी राम और भगवान राम को गिरफ्तार किया है. इनमें से भगवान राम महिला का पहला पति है.
पूर्व पति ने लिया बदला13 साल पहले भगवती की शादी भागवान राम से हुई थी. लेकिन वह बीते 13 अगस्त 2024 को पीड़ित उमाराम जाट के साथ चली गई. परिवार वालों ने भगवती को अपने घर पर ले जाने की कोशिश की, लेकिन भगवती ने इनकार कर दिया. उमाराम के साथ रहने लगी. इस पर भगवान राम ने बदले की भावना से तिलोक राम, गिरधारी राम के साथ मिलकर प्लान बनाया और कलाऊ गांव में रेकी करते हुए 22 अक्टूबर को ओमाराम और भगवती को बाइक पर जाते हुए रुकवाया और उमाराम के चाकू से नाक और होंठ काट दिये.
Tags: Husband and wife, Love affair, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 14:38 IST