कमरे में पत्नी के साथ सोया था होटल कारोबारी, आधी को हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

Last Updated:April 10, 2025, 16:34 IST
Karauli News : करौली जिले के मेहंदपुरी बालाजी थाना इलाके में एक होटल कारोबारी की लाश उसके कमरे में पंखे से लटकी मिली है. यह कारोबारी रात करीब 12 बजे अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया था. फिर आधी रात को यह घटना …और पढ़ें
अतुल शाक्य कई बरसों से मेहंदीपुर बालाजी में होटल चला रहा था.
हाइलाइट्स
करौली में होटल कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.पत्नी ने आधी रात को शव पंखे से लटका पाया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
करौली. करौली के टोडाभीम उपखंड के मेहंदीपुर बालाजी इलाके में सुसाइड का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह युवक इस होटल का मालिक था. वह रात को राजीखुशी पत्नी के साथ कमरे सोया था. आधी रात को पत्नी की नींद खुली तो उसका शव पंखे से लटका मिला. यह देखकर पत्नी के मुंह से चीख निकली गई. सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बालाजी चौकी प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि सुसाइड करने वाले होटल कारोबारी का नाम अतुल शाक्य था. वह कई बरसों से मेहंदीपुर बालाजी में होटल चला रहा था. गुरुवार सुबह मृतक की पत्नी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा.
बुधवार रात करीब 12 बजे अपनी पत्नी के साथ सोया थाचौकी प्रभारी ने बताया कि श्याम सिंह शाक्य का बेटा अतुल शाक्य अपनी पत्नी के साथ मेहंदीपुर बालाजी के तीन पहाड़ वाले रास्ते पर यह होटल चलाता था. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह बुधवार रात करीब 12 बजे अपनी पत्नी के साथ सोया था. आधी रात को करीब 3 बजे अचानक पत्नी की आंख खुली. उस समय अतुल बिस्तर पर नहीं था. उसने इधर उधर देखा तो वह नजर नहीं आया. अचानक उसने ऊपर की तरफ तो वह सन्न रह गई. अतुल का शव चुन्नी से बने फंदे से पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मामले की जांच की जा रही है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 16:34 IST
homerajasthan
कमरे में पत्नी के साथ सोया था कारोबारी, आधी को हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार