The identity of the pink city is being made by performing at the inter | इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर बना रहे गुलाबी नगरी की पहचान
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 11:00:57 pm
इंटरनेशनल डांस डे: नृत्य बदल रहा जीवन जीने का तरीका
इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर ऐसे यंगस्टर्स की कहानी शेयर कर रहे हैं जिन्होंने डांस के क्षेत्र में वर्ल्ड लेवल अपना परचम लहराया है। उनका मानना है कि डांस एक रचनात्मक अभिव्यक्ति है जो संगीत के साथ हमारे मस्तिष्क को तनाव मुक्त रखने का काम करती है। डांस को वर्कआउट में बदलकर स्वस्थ रहने की कोशिश भी कर रहे है। शहर के कई डांस आर्टिस्ट डांस के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं।
इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर बना रहे गुलाबी नगरी की पहचान
आर्टिस्टों का कहना है कि मानसिक तनाव को कम करने के लिए डांस एक अच्छा विकल्प है। डांस मनोरंजन के साथ भावनाओं को अभिव्यक्त करने का साधन बन चुका है।
इंटरनेशनल लेवल के लिए कर रहे हैं स्टूडेंट्स को तैयार
जयपुर के रघुवेन्द्र सिंह, थाईलैंड में आयोजित इंडियाज इंटरनेशनल ग्रूव फेस्टिवल में ब्राॅन्ज मेडल जीतकर सफलता का परचम लहरा चुके हैं। क्राइम पेट्रोल की स्टारकॉस्ट, एक्ट्रेस अर्शी खान आदि के साथ बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट भी कर चुके हैं। रघुवेन्द्र इस बार चार डांस आर्टिस्ट को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर रहे हैं। बीते वर्ष इनके तीन अर्टिस्ट ने इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म किया था। ये खुद के साथ अपने स्टूडेंट्स को भी इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर रहे हैं। इन्होंने 2019 में इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। इनका कहना है कि आपके हुनर को सम्मान मिले वहीं आपकी सफलता है।