सफर होगा और भी मजेदार… इन स्टेशनों पर खुलेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट, राजस्थानी भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ

Last Updated:March 05, 2025, 12:15 IST
जयपुर और सीकर स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू होंगे, यहां यात्री स्वादिष्ट राजस्थानी भोजन का आनंद ले सकेंगे. हर कोच में 60 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे.
रेल कोच रेस्टोरेंट
हाइलाइट्स
जयपुर और सीकर स्टेशनों पर खुलेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट.यात्री स्वादिष्ट राजस्थानी भोजन का आनंद ले सकेंगे.हर कोच में 60 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे.
राहुल मनोहर/सीकर. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब यात्री ट्रेन के सफर के साथ-साथ स्वादिष्ट राजस्थानी खाने का भी मजा ले सकेंगे. रेलवे ने जयपुर और सीकर के दो स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट बनाए हैं, जो ट्रेन के डिब्बों की तरह दिखते हैं.
रेल कोच रेस्टोरेंट होगा शुरूरेलवे ने सीकर और रींगस स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने का निर्णय लिया है. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इससे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश-विदेश से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. इन रेल कोच रेस्टोरेंट में रेलवे की तरफ से स्वादिष्ट राजस्थानी और अन्य खाने-पीने की चीजें मिलेंगी.
इन स्टेशनों पर बनेंगे रेल कोच रेस्टोरेंटवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर, श्रीकृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ ही लंबे समय से स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की मांग थी. इसे देखते हुए कोच, फर्म और जगह चिन्हित कर ली गई है. यह सुविधा यात्रियों और आम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. जयपुर मंडल के खातीपुरा, दुर्गापुरा, गैटोर जगतपुरा, रींगस, सीकर और दौसा जैसे रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत होगी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फूड ट्रक चौपाटी बनाई जाएगी, यहां लोग राजस्थानी, इटालियन, साउथ इंडियन और अन्य प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.
60 लोग करेंगे एक साथ भोजनरेल कोच रेस्टोरेंट खराब ट्रेनों के कोच को आकर्षक तरीके से सजाकर तैयार किया जाएगा. इसके बाद उन्हें स्टेशन पर रखा जाएगा. इस कोच में हवा के लिए एक विशेष मशीन लगाई जाएगी. यहां लोग चलती ट्रेन में खाने का एहसास करते हुए खाना खा सकेंगे. हर कोच में 60 से अधिक लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और इसमें राजस्थानी भोजन के अलावा अन्य पसंदीदा भोजन भी मिलेंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 12:15 IST
homerajasthan
इन स्टेशनों पर खुलेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट, राजस्थानी भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ