बेहद निडर निकली महिला इंस्पेक्टर, झट निकाल दी मंत्री की हेकड़ी, कहा- ठीक से बात कीजिये, मैं ड्यूटी कर रही हूं…
भारत में कानून को रौंदने में बड़े लोगों का हाथ ही अक्सर नजर आता है. जब कभी कोई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने की कोशिश करता है तो उसमें बाधा डालने का काम परदे के पीछे से बड़े लोग ही करते हैं. ऐसे में कई बार पुलिस अपनी ड्यूटी से पीछे हट जाती है. हालांकि, कुछ अफसर अपनी ड्यूटी के बीच में आने वालों से भिड़ जाते हैं. कल देर रात राजस्थान की सीआई कविता शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने वाले छात्र-छात्राओं पर सीआई कविता शर्मा एक्शन लेकर चर्चा में आई हैं. इसी कड़ी में कल देर रात महेशनगर में में परीक्षार्थियों को पाबंद करने जब कविता शर्मा आईं तो वहां मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंच गए. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई. सीआई कविता शर्मा ने मंत्री से सबके सामने ठीक से बात करने को कहा. बाद में दोनों ही पक्षों ने मीडिया से बातचीत कर अपना-अपना पक्ष सामने रखा.
सीआई ने मंत्री पर लगाया आरोपसीआई कविता शर्मा ने पुलिस की रोजनामचा रिपोर्ट में लिखा कि वो अधिकारीयों के कहने पर कार्यवाई करने गई थीं. लेकिन वहां मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी आ गए. उन्होंने अरेस्ट की गई परीक्षार्थी को अपना आदमी बताते हुए कविता शर्मा पर ही केस दर्ज करवाने की बात कही. मंत्री के साथ आए लोगों ने युवती को पुलिस की गाड़ी से उतरवा लिया और अपने साथ ले गए.
मंत्री ने सीआई को कहा फर्जीवहीं इस मामले पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सीआई कविता शर्मा फर्जी तरीके से नौकरी पर लगी हैं. वो खिलाड़ी नहीं हैं तो फिर खेल कोटे से कैसे नौकरी हासिल कर ली? इसके खिलाफ एफआईर होना चाहिए. उन्होंने कविता शर्मा को अरेस्ट करने की भी मांग की.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 12:21 IST