प्रेमिका से मिलने चुपके से उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिवार वालों को लग गई भनक, इतना मारा कि दुनिया ही छोड़ गया

Last Updated:April 07, 2025, 06:57 IST
Alwar News : अलवर में प्रेमी को उसकी प्रेमिका के घर वालों ने पकड़कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था. इसकी भनक लगते ही प्रेमिका के परिजन उसे पकड़कर उस पर टूट पड़े.
धीरज आईटीआई का छात्र था और फोटोग्राफी का काम भी करता था.
हाइलाइट्स
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पिटाई से मौत.लड़की के परिजनों ने युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटा.जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले के रैणी थाना इलाके के डेरा गांव में एक युवक को उसकी गर्लफ्रेंड के घरवालों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा. यह घटना तब हुई जब युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पंहुच गया था. महिलाओं और बुजुर्गों ने युवक को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटा जा रहा है. लड़की के परिजनों ने लड़की के साथ भी मारपीट की. मारपीट में घायल हुए प्रेमी की अस्पताल में मौत हो गई.
मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाकर स्थानीय अस्पताल ले गए. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया. एसएचओ रामजीलाल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.
पहले घर में और फिर बाहर पीटापुलिस के अनुसार धीरज बैरवा 30 मार्च को एक गांव में गया था. 31 मार्च को वह उस गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर चला गया. लेकिन लड़की के घरवालों को इसका पता चल गया. उन्होंने उसे पकड़ लिया. उसे पहले घर में बांधकर पीटा फिर बाहर बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से मारा. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. इसमें धीरज का पूरा शरीर लाल पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
जयपुर के एसएमएस में तोड़ा दमउसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचपार देकर पहले अलवर और बाद में जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान धीरज की मौत हो गई. धीरज आईटीआई का छात्र था और फोटोग्राफी का काम भी करता था. धीरज के चाचा ने इस संबंध में रैणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 06:57 IST
homerajasthan
प्रेमिका से मिलने चुपके से उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों को लग गई भनक और…