Anupama 9th May: आर्यन माही के रिश्ते को लेकर वसुंधरा-अनुपमा में कड़ी टक्कर, राघव का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ (Anupama) शो के लेटेस्ट एपिसोड में वसुंधरा ने साफ कह दिया कि माहि कभी भी उनकी बहू नहीं बनेगी. इस पर अनुपमा ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि उनका भी माहि को कोठारी परिवार में भेजने का कोई इरादा नहीं है. अनुपमा ने कोठारी परिवार पर सच्चाई को नजरअंदाज करने और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने माही को सलाह दी थी कि वो अपने रिश्ते को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला न ले.
वसुंधरा ने पूछा कि अनुपमा ने माही को आर्यन से मिलने से मना क्यों नहीं किया. इस पर अनुपमा ने जवाब दिया कि वो बच्चों को अपनी मर्जी से फैसले लेने देना सही समझती हैं, क्योंकि जबरदस्ती उन्हें एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश, उनके भाग जाने का कारण बन सकती है. वसुंधरा ने कहा कि वो आर्यन को संभाल लेंगी, लेकिन अनुपमा ने चेतावनी दी कि बच्चों को उकसाना भारी पड़ सकता है.
राघव का कोठारी परिवार पर तीखा वार
राघव ने वसुंधरा की आलोचना करते हुए कहा कि समय भी उन्हें सबक नहीं सिखा पाया है, तो अनुपमा की कोशिशें व्यर्थ हैं. उन्होंने कहा कि माहि अकेली रहना पसंद करेगी लेकिन कोठारी परिवार में नहीं जाएगी. जब वसुंधरा ने राघव को आवाज नीची रखने को कहा, तो उन्होंने पलटकर याद दिलाया कि अगर अनुपमा ने दखल न दिया होता, तो वसुंधरा और उनके बच्चे जेल में होते. राघव ने पंखुरी वाले मामले को फिर से खोलने की धमकी भी दी.
प्रार्थना और अंश की दोस्ती
प्रार्थना ने अंश का साथ देने के लिए उसे धन्यवाद कहा. अंश ने उसे भरोसा दिलाया कि वो हमेशा उसके साथ है. प्रार्थना ने अपनी मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने का संकल्प लिया और गौतम के पाराग के बिजनेस में हस्तक्षेप को लेकर अपनी चिंता अंश से शेयर की. अंश ने उसे सवाल करने की सलाह दी कि गौतम खुद अपने परिवार की जिम्मेदारियों से क्यों भाग रहा है. प्रार्थना ने फिर अनुपमा से मिलने का निश्चय किया.
लीला और पाखी को जब पता चला कि अंश और प्रार्थना साथ थे, तो उन्होंने अंश और अनुपमा पर आरोप लगा दिए. अंश ने साफ किया कि प्रार्थना सिर्फ उसकी दोस्त है, वहीं अनुपमा ने लीला को बिना वजह आरोप लगाने के लिए डांटा. लीला और पाखी ने सवाल उठाया कि प्रार्थना ने अंश को क्यों चुना, जबकि प्रेम, आर्यन और गौतम जैसे आप्शन थे. अनुपमा इस पर चौंक गईं.
आर्यन का फैसला
राही ने आर्यन से पूछा कि क्या वो नाराज है और माहि को केवल जिद्दी बताया. लेकिन आर्यन ने चौंकाते हुए कहा कि वो माहि से शादी करेगा, चाहे जो भी हो.
अनुपमा ने सपना देखा कि वसुंधरा ने राही से रिश्ता तोड़ लिया है. वो खुद को समझाने की कोशिश करती है कि अंश और प्रार्थना का रिश्ता सिर्फ दोस्ती है. इस बीच, प्रेम और राही के बीच एक अनजाना रोमांटिक पल आता है. प्रेम को अपने गुस्से पर पछतावा होता है और राही उससे समझने को कहती है.
गौतम का प्रार्थना पर शक
वसुंधरा ने प्रार्थना से पूछा कि उसने गौतम को बताए बिना घर क्यों छोड़ा. बाद में, गौतम ने उसे ताना मारते हुए कहा कि शायद अंश ने उसका फायदा उठाया हो, जिससे प्रार्थना को घृणा होती है. गौतम को एहसास होता है कि उसकी धमकियों का अब असर नहीं रहा.
अंश लीला और पाखी के आरोपों से बेहद नाराज है. वहीं, ख्याति और राही में माहि और आर्यन के रिश्ते को लेकर बहस होती है. ख्याति इस रिश्ते के पक्ष में है, जबकि मीता चेतावनी देती है कि ये शादी प्रेम और राही के जीवन को प्रभावित कर सकती है. माहि फिर भी अडिग रहती है.
अंश की सफाई और अनुपमा की चिंता
अंश ने अनुपमा को भरोसा दिलाया कि उसका और प्रार्थना का रिश्ता सिर्फ दोस्ती है और उसने अनुरोध किया कि अनुपमा किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले उससे बात करें. अनुपमा ने उसका भरोसा जताया. उन्होंने ये भी पूछा कि अंश ने प्रार्थना को गौतम के खिलाफ खुलकर बोलने के लिए क्यों नहीं कहा. अंश ने बताया कि प्रार्थना अभी भी डरी हुई है.
अगले एपिसोड की झलक
प्रार्थना शाह निवास देर रात पहुंचती है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. गौतम, कोठारी परिवार के सामने, आरोप लगाता है कि प्रार्थना ने उसे उस समय छोड़ दिया जब वो परिवार बसाना चाहता था. अनुपमा बीच में आकर गौतम के झूठों का पर्दाफाश करती है और प्रार्थना का पक्ष लेती है.