‘सब कर रहे हैं…’ एक्ट्रेस पर मेकर्स ने डाला था ब्रेस्ट बढ़ाने का दबाव, पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री, 2 बच्चों की है मां
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज ने खुद या किसी की सलाह या फिर मेकर्स के दबाव पर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाती रही हैं. कई एक्ट्रेस इसका खुलासा काफी समय बाद किया. या उनके फिजिकल अपीयरेंस में दिखा. एक्ट्रेस समीरा रेड्डी पर भी मेकर्स ने फिजिकल चेंजेस करने का दबाव दिया गया. हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्टर लगाने और सर्जरी करवाने के दबाव को इग्नोर किया और मेकर्स की मांग या सलाह को ठुकरा दिया. उन्होंने अपने ऑरिजनल लुक के साथ चलने का फैसला किया.
समीरा रेड्डी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं अपने करियर के टॉप पर थी, तब मुझ पर ब्रेस्ट बढ़ाने का दवाब डाला गया. बहुत से लोग कहते रहे, ‘समीरा, सब लोग कर रहे हैं, आप क्यों नहीं?’ लेकिन मैं अपने अंदर ऐसा कुछ बदलाव नहीं चाहती थी. यह ऐसा है जैसे आप कोई दोष छिपा रहे हैं लेकिन यह कोई दोष नहीं है, यह जीवन का तरीका है.”
समीरा रेड्डी ने 45 साल की हो गई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @reddysameera)
समीरा रेड्डी ने आगे कहा, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति को जज नहीं करूंगी जो प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स करवाना चाहता है, लेकिन मेरे लिए आंतरिक तौर पर ठीक रहना ही काफी है.” समीरा ने बढ़ती उम्र पर खुशी जताई है. वह अपनी उम्र छुपाने की कोशिश नहीं करतीं. इसके लिए फैंस उनकी तारीफें भी करते हैं. समीरा ने अपनी उम्र को लेकर भी बात की.