शख्स ने प्यार से बुलाई कॉल गर्ल, मोटे पैसे का किया इंतजाम, फिर भी कम पड़ गई रकम, और फिर…

इंसान शारीरिक संबंध की भूख के चक्कर में क्या से क्या कर बैठता है. उस पर एक तरह का भूत सवार रहता है. वह शैतान बन जाता है. वह गलत सही के बीच का अंतर भूल जाता है. फिर इस आवेश में वह कई दफा कुछ खौफनाक कदम उठा लेता है, जिसकी सजा वह पूरी जिंदगी भुगतता है.
कुछ ऐसी ही कहानी है चेन्नई के एक लड़के की. दरअसल, उसने अपनी शारीरिक भूख मिटाने के लिए अपने कमरे पर एक कॉल गर्ल को बुलाया. इसके लिए उसने मोटे पैसे का इंतजाम किया. फिर लड़के ने लड़की के साथ अपनी भूख मिटाई लेकिन, इसके बाद दोनों में खटपट हो गई है और मामला बिगड़ गया, जिसका अंजाम बहुत ही खौफनाक था.
पुलिस के मुताबिक लड़के की लड़की के साथ उसका विवाद हो गया. फिर उसने तैश में आकर लड़की की हत्या कर दी. उस पर उसने हथौड़े से वार कर दिया. फिर उसके बॉडी पार्ट्स को काटकर एक सुटकेस में रखकर एक पॉश इलाके में फेंक दिया.
पुलिस के मुताबिक यह घटना चेन्नई के तोरैपक्कम की है. लड़के से मिलने के बाद लड़की जब घर नहीं पहुंची तो उसके भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. लड़की का फोन बंद था. इस दौरान पुलिस ने तोरैपक्कम के आईटी कॉरिडोर के पास से एक सुटकेश बरामद किया.
पुलिस ने जांच के बाद शिवगंगा जिले से मणिकंदन नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 32 साल थी और वह माधवरम की रहने वाली थी.
पुलिस पूछताछ में मणिकंदन ने बताया कि उसने हथौड़े से हमला कर युवती की हत्या कर दी. दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया. संबंध बनाने के बाद लड़की ज्यादा पैसे की मांग कर रही थी. उसने स्वीकार किया कि उसने युवती के बॉडी पार्ट्स को काटकर उसे सुटकेस में भरकर फेंक दिया. पुलिस महिला के फोन को ट्रैक कर घटनास्थल तक पहुंच गई. महिला को अंतिम बार तोरैपक्कम में ही देखा गया था. फिर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुंच गई.
Tags: Chennai news, Sex racket
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 19:52 IST