कुरकुरे लेने निकला 2 साल का मासूम, तभी अचानक सड़क पर गूंजीं चीख, अनहोनी समझ भागते आए परिजन, फिर…

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 19:34 IST
पाली का 2 साल का बेटा रूहान घर के पास स्थित किराना दुकान से कुरकुरे लेने निकाला था. घर से कुछ ही कदम चला था कि दो-तीन डॉग्स ने उस पर हमला कर दिया और उसका पैर मुंह में दबाकर उसे घसीटते हुए ले जाने लगे.X
मासूम को डॉग ने बनाया शिकार
हाइलाइट्स
पाली में 2 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला.मोहल्ले वालों ने बच्चे को बचाया, बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज.प्रशासन से कुत्तों पर कार्रवाई की मांग.
पाली:- पाली शहर में वह दृश्य बड़ा ही दिल को दहला देने वाला था, जब एक कॉलोनी में अचानक से बच्चे के रोने की आवाज आई. जब परिवार के लोग घर के बाहर दौड़कर आए, तो देखा कि 2 से 3 आवारा कुत्ते बच्चे का पैर मुंह में दबाकर उसे घसीटते हुए लेकर जा रहे थे. तब मासूम के परिवार के लोगों ने तुरंत भागकर मासूम को बचाने का काम किया. यह घटना तब हुई, जब घर से कुरकुरे लेने निकले 2 साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया. 2 से 3 आवारा कुत्ते मासूम का पैर मुंह में दबाकर उसे घसीट कर ले जाने लगे. लेकिन बच्चे के रोने की आवाज सुनकर गली वाले पहुंचे और उसे कुत्तों के चंगुल से बचाया. घायल मासूम को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां ट्रॉमा वार्ड में उसका इलाज किया गया.
कुरकुरे लेने घर से निकला था मासूमयह घटना पाली शहर के हैदर कॉलोनी में की है. यहां रहने वाले रमजान अली का 2 साल का बेटा रूहान घर के पास स्थित किराना दुकान से कुरकुरे लेने निकाला था. घर से कुछ ही कदम चला था कि दो-तीन डॉग्स ने उस पर हमला कर दिया और उसका पैर मुंह में दबाकर उसे घसीटते हुए ले जाने लगे. मासूम के रोने की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी तुरंत भागे और डॉग्स को भगाया. इस बीच मासूम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और दर्द से चिल्ला रहे मासूम रूहान को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए.
प्रशासन उठाए कदम, नहीं तो मासूम की जा सकती है जान इस घटना के संबंध में मासूम रूहान की दादी फामिमा बानो की मानें, तो उनके यहां कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. आज एक बकरे को भी कुत्तों ने काट लिया. मेरा पोता जनरल स्टोर से कुरकुरे लेने जा रहा था. इस दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. भला हो मोहल्ले वासियों का, जिन्होंने तुरंत बच्चे को डॉग्स के चंगुल से छुड़ा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. प्रशासन को कुत्तों पर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए. कुत्ते इस तरह से किसी भी मासूम को नोंच सकते हैं, जिससे उसकी जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:- पाली में 10 रुपए की टेबलेट से अफीम जैसा नशा! पुलिस ने मारा छापा, 5000 टैबलेट जब्त, आरोपी फरार
रोजाना 15 के करीब मामले आ रहे सामने आपको बता दें कि पाली में डॉग्स बाइट का यह पहला मामला नहीं है. यहां लगाकर डॉग्स का आतंक बना हुआ है. पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में रोजाना 10 से 15 केस डॉग्स बाइट के पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले पाली शहर के रामलीला मैदान में भी खेल रहे एक बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर उसे 15 से ज्यादा जगह काटकर गंभीर घायल कर दिया था. बचाने गए बच्चे के पिता पर भी डॉग्स ने हमला कर दिया था. ऐसे में लगातार यह मामले बढते जा रहे हैं.
First Published :
February 13, 2025, 19:34 IST
homerajasthan
मासूम के रोने की सुनी आवाज तो भागते आए परिजन, देखा ऐसा नजारा..लगे चिल्लाने