एयरपोर्ट पर शख्स को लगी भूख, खरीदा 200 का एक ब्रेड पकौड़ा, आलू के साथ दिखी घिनौनी चीज

आपने अक्सर देखा होगा कि एयरपोर्ट पर चीजें ज्यादा महंगी मिलती है. बाजार में जो चीज आपको दस रुपए की मिलेगी, वहीं ऐरपोर्टव पर सौ से डेढ़ सौ तक की मिलती है. इसमें खाने-पीने की चीजों से लेकर डेली यूज की चीजें भी शामिल है. लेकिन मज़बूरी कहें या शौक, लोग इन चीजों को खरीदते हैं. खासकर खाने-पीने की चीजों के दाम एयरपोर्ट पर ऐसे होते हैं, जैसे किसी फाइव स्टार होटल का मेन्यू हो. लेकिन कई घंटे फ्लाइट का इंतजार करने वाले यात्री मज़बूरी में इन्हें खरीद कर खाते ही है.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने भी अपनी भूख अंदर मौजूद एक कैफे से मिटाने का फैसला किया. शख्स ने एयरपोर्ट के कैफे से अपने लिए एक ब्रेड पकौड़ा और चाय ऑर्डर की. बाहर आपको बीस रुपए में एक ब्रेड पकौड़ा और दस से पंद्रह रुपए में चाय मिल जाएगी. लेकिन शख्स ने एयरपोर्ट पर इसके लिए चार सौ रुपये पे किये. लेकिन पहले ही निवाले के बाद शख्स को ऐसी चीज नजर आ गई कि उसके होश ही उड़ गए.
अंदर आलू के साथ भरी घिनौनी चीजयात्री डीपी गुर्जर ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसने एयरपोर्ट प्रशासन से भी इसकी शिकायत कर दी है. शख्स ने एयरपोर्ट के कैफे से अपने लिए चाय और ब्रेड पकौड़ा लिया था. दो सौ का एक ब्रेड पकौड़ा स्वाद में बेहद बेकार था. लेकिन यात्री ने इसके साथ कॉम्प्रोमाइज़ कर लिया. लेकिन हद तब हो गई जब इतने महंगे ब्रेड पकौड़े के अंदर से शख्स को कॉकरोच मिला.
मचा दिया हंगामाब्रेड पकौड़े से कॉकरोच मिला देख यात्री ने तुरंत कैफे में इसकी शिकायत की. लेकिन उन्होंने इस मामले को अनदेखा कर दिया. शख्स का कहना है कि आधा ब्रेड पकौड़ा खाने के बाद उसे कॉकरोच दिखा. इसके बाद उसका जी मिचलाने लगा. शख्स ने तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी कंप्लेन की लेकिन वहां से भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. आखिर में शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से अब ये वायरल हो रहा है.
Tags: Ajab Gajab, International Airport, Jaipur Airport, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:23 IST