कोर्ट में काला कोट पहन घूमता था शख्स, लाओ…लड़ देता हूं केस… कहकर यूं लगाता था चूना
त्योहार का सीजन आते ही मार्केट में नकली चीजों की बिक्री शुरू हो गई है. आपने नकली घी और खाद्य पदार्थ के बारे में सुना होगा. लेकिन अब तो मार्केट में नकली वकील भी आ गए हैं. भीलवाड़ा में जिला एवं सेशन न्यायालय में एक नकली वकील को पकड़ा गया. इसके बाद अन्य वकीलों ने मिलकर उसकी पिटाई भी कर दी. ये शख्स कोर्ट परिसर में काला कोर्ट पहनकर घूमता था.
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नोनीहाल सिंह ने रंगे हाथ इस नकली वकील को पकड़ा. शख्स का नाम महावीर खटीक है. ये शख्स पिछले कुछ समय से कोर्ट में घूमता दिखाई देता था. साथ ही काला कोट पहनकर आए लोगों से मिलता था. उसकी शिकायत कुछ लोगों ने जिला बार एसोसिएशन के महासचिव से की थी. इसके बाद कार्यवाई करते हुए शख्स को पकड़ा गया.
लोगों से लूटता था पैसेभीलवाड़ा में वकीलों में भी अब असली और नकली का खेल शुरू हो चुका है. इसी बीच एक नकली अधिवक्ता को जिला एवं सेशन न्यायालय से पकड़ा गया. शख्स ने अभी तक कई भोले-भाले लोगों को अपना नकली कोट दिखाकर उससे पैसे ऐंठे थे. शख्स न्याय का सपना दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठता था और फिर कोई ना कोई बहाना कर केस ड्राप कर देता था.
असली के हाथ लगते ही हुई पिटाईजिला बार एसोसिएशन के महासचिव नोनीहाल सिंह ने नकली वकील को पकड़कर अन्य वकीलों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद अधिवक्ताओं ने इस फर्जी वकील को कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया. अब पुलिस इस नकली अधिवक्ता के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने में जुट गई है.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 15:19 IST