भाड़े पर लोगों से अपनी बीवी का रेप कराने वाले शख्स को माफी चाहिए, आप क्या सोचते हैं
French Mass Rape Trial: फ्रांस का वह केस आपको याद होगा जिसमें एक आदमी ने अपनी पत्नी पर अपने जान पहचान वालों से 72 बार रेप करवाया था. अब इस आदमी ने कोर्ट में अपनी पत्नी की भूरि भूरि प्रशंसा की है और अपने कुकृत्यों के लिए परिवार से माफी मांगी है. डोमिनिक पेलिकॉट को यदि कोर्ट सजा देता है तो उसे 20 साल उम्रकैद की सजा हो सकती है. क्या आपको लगता है कि इस शख्स को माफी मिलनी चाहिए…? आपके पास अगर सजा देने और माफ करने का अधिकार होता तो आप क्या करते…
डोमिनिक पेलिकॉट ने अपनी पूर्व पत्नी गिसेले को 10 साल तक नशीला पदार्थ खिलाकर दर्जनों पुरुषों से उसका रेप करवाया. उसने खुद ये बात स्वीकार भी कर ली है. सोमवार को डोमिनिक ने अपने परिवार से उसे माफ करने के लिए कहा है और मुकदमे के दौरान उसने अपनी पूर्व पत्नी की हिम्मत की तारीफ भी कर दी है! क्या ये सजा से बचने या सजा कम करने की कोशिश है.. जो भी हो, कानून इस मामले में क्या कहता है और क्या करता है वह सामने आना बाकी है लेकिन डोमिनिक के दुस्साहस की दाद दी जानी चाहिए…
साहस की जबरदस्त मिसाल हैं गिसेल…गिसेल ऐसी हिम्मती महिला हैं जिन्होंने इतनी प्रताड़ना के बाद भी अपने को छुपाकर नहीं रखा बल्कि सामने आकर पति की पोल खोली और अपना चेहरा भी दुनिया भर के सामने रखा. पूरी दुनिया में वह एक जबरदस्त मिसाल के तौर पर जानी जाने लगी हैं. 72 साल की हो चुकी हैं गिसेल अब.
नींद की दवा खिलाकर अपनी धर्मपत्नी के साथ किए ये अपराध…पेलिकॉट उन्हें नींद की दवा खिलाकर बेहोश कर देता था. फिर रेप करने के लिए कई पुरुषों को लाइन में खड़ा कर देता था. चूंकि उस वक्त गिसेले नशे में बेहोश हो चुकी होती थीं इसलिए कोर्ट में जब वह पहली बार सामने आईं तो वह ज्यादा कुछ याद नहीं कर पाईं. उन्होंने कहा था- उनके साथ ‘एक चीथड़े की गुड़िया की तरह’ व्यवहार किया गया, उनकी अस्मिता की बलि दी गई…. कचरे के थैले की तरह इस्तेमाल किया. पुलिस को पति के कंप्यूटर से हजारों तस्वीरें, वीडियो और सबूत भी मिले थे.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 13:48 IST