Rajasthan
सब्जियों से हरी-भरी नजर आ रही मंडी, सर्दियों में मेथी की सबसे ज्यादा मांग, महंगाई की मार झेल रहा मटर – हिंदी
04
सब्जी व्यापारी लवकुश सैनी का कहना है कि इस समय मौसम के अनुसार आने वाली सभी हरी सब्जी बाजार में आ चुकी है. जिन्हें लोग पसंद करने के साथ, इन दिनों जमकर खरीद रहे हैं. इस सीजन की सबसे खास सब्जियों में शुमार- पालक, मेथी, बथुआ, मूली, रतालू, गोभी, मटर,सेंगरी, बालोर की फरी इस तरह की दर्जनों प्रकार की सब्जियां मंडियो में आ चुकी है.