नेशनल TV पर किया था निकाह, 1 साल भी नहीं टिका रिश्ता, अब करियर में नए एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं एक्ट्रेस

नई दिल्ली. सारा खान ने सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में साधना का रोल अदा कर सबके दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी. इस सीरियल में उन्होंने आदर्श बहू का किरदार निभाया था और कई साल तक दर्शकों के दिमाग में उनकी यही छवि बनी हुई थी. अपनी इस छवि को तोड़ने के लिए सारा खान ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया था जहां उनकी मुलाकात अली मर्चेंट से हुई थी.
शो पर सारा और अली के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने नेशनल टीवी पर निकाह कर लिया था, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. घर से बाहर निकलते ही सारा खान और अली मर्चेंट का तलाक हो गया था. ‘सपना बाबुल का बिदाई’ के बाद सारा ने काफी लंबे समय के लिए पर्दे से दूरी बना ली थी.
टाइपकास्ट होने का नहीं है डरइन दिनों एक्ट्रेस सीरियल ‘छठी मैया की बिटिया’ में दिख रही हैं. अपने नए किरदार को लेकर वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि लोग अब एक्टर्स को केवल उनकी स्क्रीन पर निभाई भूमिकाओं के आधार पर आंकते हैं. आजकल सोशल मीडिया इतना प्रचलित है कि लोग एक्टर्स की प्रोफाइल से उनके बारे में जान लेते हैं. इसलिए, मैं टाइपकास्ट होने को लेकर फिक्रमंद नहीं हूं क्योंकि इससे लोगों को हमें बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है और करियर में नए अवसर भी मिलते हैं.’