करौली में कड़ाके की ठंड का दौर, एक डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, सीजन का पहला घना कोहरा आज आया नजर
करौली. जिले में बीते दो-तीन दिनों से सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मौसम में पहली बार हल्का कोहरा जिले कल और आज सुबह नजर आया, सीजन के पहले घने कोहरे से आज करौली में विजिबिलिटी भी 50 मीटर तक रही, जिसके कारण करौली में सुबह के समय लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई. हालांकि, सुबह की धूप निकलने के बाद कोहरा पूरी तरह छंट गया, जिससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की. जिले का औसत न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है.
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी दी है, जिससे सर्दी में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. कृषि विज्ञान केंद्र हिंडौन के एम.के. नायक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में ठंडी हवाओं और गिरते तापमान का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने क्षेत्रवासियों से सर्दी से बचने के लिए उचित एहतियात बरतने की अपील की है.
दिनचर्या पर पड़ा सर्दी का असर तेज ठंड और गिरते तापमान के कारण जिले में सुबह के वक्त लोग देर तक बिस्तर में दुबके रहे. हालांकि, दिन में धूप निकलने के बाद लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली. पिछले कुछ दिनों में दिन के तापमान में कमी और तेज ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन में इजाफा हुआ है.
कोहरे और ठंडी हवाओं का प्रभावघने कोहरे के चलते सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. दिन में धूप की प्रचंडता में कमी और ठंडी हवाओं ने सर्दी के एहसास को अब और बढ़ा दिया है.
जनजीवन पर सर्दी का प्रभावक्षेत्र में लगातार गिरते तापमान ने लोगों को सर्दी के बचाव के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है. साथ ही, कृषि कार्यों और अन्य गतिविधियों पर भी ठंड का असर पड़ रहा है.मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना व्यक्त की है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. सर्दी का यह दौर अगले कुछ दिनों तक में और भी तेज बना रहेगा. ऐसे में एक्सपेर्ट्स और डॉक्टर्स ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक आहार लेने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.
Tags: Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:29 IST