कोटा: खाना खाकर भिड़े बदमाश, कर्मचारियों को पीटा, गल्ला तोड़ा और कैश लेकर फरार

ओमप्रकाश मारू/कोटा. कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एरोड्रम सर्किल स्थित अल करीम रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया. शहर के व्यस्त इलाके में हुई इस घटना ने न सिर्फ रेस्टोरेंट कर्मचारियों को दहशत में डाल दिया, बल्कि आसपास मौजूद लोगों में भी डर का माहौल बना दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही मिनटों में हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए और रेस्टोरेंट के अंदर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई.
घटना के बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन और कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. कर्मचारियों का कहना है कि वे रोज की तरह अपना काम कर रहे थे और किसी को अंदाजा नहीं था कि बिल को लेकर हुई मामूली कहासुनी इतनी बड़ी वारदात का रूप ले लेगी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कर्मचारियों से मारपीट करने के साथ-साथ गल्ले में रखी नकदी भी लूट ली और मौके से फरार हो गए.
बिल विवाद से शुरू हुआ बवालरेस्टोरेंट के मैनेजर भगवान नागर ने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे मुकेश बंजारा अपने कुछ साथियों के साथ अल करीम रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था. खाना खाने के बाद जब बिल देने की बात आई तो रकम को लेकर विवाद शुरू हो गया. कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों का रवैया लगातार आक्रामक होता चला गया. देखते ही देखते बात गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.
मैनेजर के अनुसार विवाद बढ़ने पर मुकेश बंजारा और उसके साथियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहक भी डर के कारण वहां से बाहर निकल आए. कुछ देर में पूरा माहौल हिंसक हो गया और अफरा-तफरी मच गई.
मारपीट, तोड़फोड़ और 70 हजार की लूटआरोप है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने रेस्टोरेंट का गल्ला तोड़ दिया और उसमें रखी करीब 70 हजार रुपये की नकदी निकाल ली. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. कर्मचारियों का कहना है कि बदमाशों ने काफी देर तक उत्पात मचाया और किसी को बीच-बचाव का मौका तक नहीं मिला. घटना में कुछ कर्मचारियों को चोटें भी आई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
रेस्टोरेंट के अंदर हुई तोड़फोड़ से प्रबंधन को आर्थिक नुकसान भी हुआ है. कुर्सियां, टेबल और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे रेस्टोरेंट में कामकाज भी प्रभावित हुआ.
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज अहमघटना की सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में मारपीट और लूट की पुष्टि हुई है. रेस्टोरेंट मैनेजर भगवान नागर की ओर से विज्ञान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना ने कोटा शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात से आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.



