सुबह ऑफिस पहुंचे अधिकारी, केबिन में घुसते ही चीखते हुए भागे, कुर्सी पर बैठा था कोई और!
भरतपुरः भरतपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सीएमएचओ दफ्तर में एक अफसर सुबह सही समय पर दफ्तर पहुंचे. वह जैसे ही अपने चेंबर में दाखिल हुए, तो सीट का नजारा देखते ही चीख पड़े और भागकर बाहर आ गए. उनकी सीट पर तकरीबन 4 फीट लंबा सांप बैठा हुआ था. जिसे देखकर पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. वहां मौजूद लोगों ने सांप का वीडियो बना लिया.
राजस्थान के भरतपुर के सीएमएचओ कार्यालय में मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया. यहां अकाउंट ऑफिसर के चेंबर में अचानक कहीं से सांप आ धमका. जब सुबह अकाउंट ऑफिसर अपने चेंबर में पहुंचे तो, सीट पर सांप बैठा हुआ था. जिसे देख कार्यालय में अफरा तफरी मच गई. दफ्तर छोड़कर सभी कर्मचारी बाहर आ गए. इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया. तब तक पूरे स्टाफ के लोग सांप पर नजर गड़ाए रहे. लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ेंः Train Viral Video: अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहा था पैसेंजर, अचानक सीट के नीचे दिखा कुछ ऐसा, फटी रह गईं आंखें
सीट पर बैठा था सांपसीएमएचओ दफ्तर में घुसा सांप अकाउंट ऑफिसर की सीट पर बैठा हुआ था. उसे कर्मचारियों ने भगाने के बारे में सोचा, लेकिन काटने के डर से किसी की हिम्मत नहीं हुई. काफी देर तक सांप अधिकारी की सीट को अपना समझकर उस पर लौटता रहा. इस दौरान सभी कर्मचारी बाहर खड़े रहकर उसका वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. वन विभाग की टीम आने तक दफ्तर के लोगों ने उसकी निगरानी की. जिससे कि सांप दफ्तर के किसी और कमरे में घुस जाए.
वन विभाग ने किया रेस्क्यूसरकारी दफ्तर में सांप होने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची. इसके बाद उस सांप का रेस्क्यू किया गया. काफी देर बाद सांप को वन विभाग की कर्मचारियों ने पकड़ लिया. बताया गया कि सांप की लंबाई तकरीबन चार फीट है. उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा जाएगा.
Tags: Bharatpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 18:14 IST