हुस्न का फरेब, ऑनलाइन लड़कियां दिखाकर… यह शख्स कूट रहा था चांदी, फिर एक दिन हुआ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. आरोपी ऑनलाइन केवल लड़कियों की फोटो दिखाता और ग्राहकों को फंसाता था. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि वह अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है.
साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि पचलासा बड़ा गांव के तालाब के पास एक युवक द्वारा मोबाइल के जरिये एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध करवाने की ठगी करने की मिली थी. सूचना पर साबला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से पचलासा बड़ा निवासी नाथूलाल पाटीदार को डिटेन कर उसके मोबाइल को जब्त कर लिया. बाद में उसके मोबाइल की जांच की गई.
उसके मोबाइल में एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर पैसे वसूलने की जानकारी मिली थी. इस पर पुलिस ने नाथूलाल पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि अभी तक उसने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनसे कितनी राशी से वसूली गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोकेंटो वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो डालकार विज्ञापन करता है. इसमें उसके साथ और भी लोग जुड़े हैं.
वेबसाइट पर डाले गए विज्ञापन को देखकर ग्राहक झांसे में आकर सौदेबाजी करते हैं. उसके बाद आरोपी ग्राहक से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाकर अपने खाते में पैसे डलवाते हैं. बाद में लड़की भी उपलब्ध नहीं करवाते. इससे ग्राहक अपने आपको को ठगा हुआ महसूस करता है लेकिन मारे शर्म के वह कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करता है. बस आरोपियों की गैंग इसी फायदा उठा रहे थी. पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 11:33 IST