पुलिस ने भैंसों को किया ‘अरेस्ट’, गवाही देने थाने आए भैंस के बच्चे, मां को करवाया बाइज्जत-बरी!
आज तक अपने लोगों को सबूत देकर अपनी बेगुनाही साबित करते देखा होगा. कई बार मासूम लोग, जिनका कोई दोष नहीं होता है वो ग़लतफ़हमी की वजह से पुलिस के चक्कर में फंस जाते हैं. ऐसी स्थिति में लोग अपनी बेगुनाही का सबूत देकर अपनी जान बचा लेते हैं. लेकिन जोधपुर में तीन भैंसों को भी अपने मालिक के पास जाने के लिए सबूत पेश करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक़, पुलिस चेकिंग के दौरान देर रात एक वाहन में तीन भैंसें मिली थी. जब इन भैंसों को ले जाने वाले से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो इन भैंसों का मालिक है और इन्हें लेकर जा रहा है. लेकिन पुलिस को शख्स पर यकीन नहीं हुआ. ये भैंसें उसी की है, ये साबित करने के लिए पुलिस ने उसे सबूत लाने को कहा. अगली सुबह शख्स ऐसा सबूत लेकर आया कि पुलिस को तुरंत भैंसों को छोड़ना पड़ा.
थाने में आए भैंस के बच्चेभैंस पर अपना मालिकाना हक़ साबित करने के लिए अगले दिन शख्स पाड़ों के साथ थाने आया. उसने बच्चों को जैसे ही भैंसों के नजदीक पहुंचाया, बच्चे अपनी मां का दूध पीने लगे. ये देखने के बाद पुलिस को यकीन हो गया कई भैंसें युवक की है और उसने तीनों भैंसों को छोड़ दिया. लेकिन मामले की भनक जैसे ही लोगों को पड़ी, इसकी चर्चा शुरू हो गई.
यूनिक गवाही हुई वायरलइस मामले के सामने आने पर लोग भी हैरान रह गए. भैंसों को तीस नवंबर को ही पकड़ा गया था. इसके बाद शख्स के बार-बार कहने के बाद भी पुलिस भैंसों को नहीं छोड़ रही थी. आखिरकार जब थाने में शख्स पाड़ों को लेकर आया और वो आते ही अपनी मां का दूध पीने लगे, तब जाकर पुलिस को यकीन हुआ और उन्होंने तुरंत भैंसों को छोड़ दिया.
Tags: Ajab Gajab, Funny story, Khabre jara hatke, Shocking news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 13:08 IST