Tech

घड़ाम से गिर गई Samsung के प्रीमयम फोन की कीमत, लपक कर खरीदने लगे लोग, खत्म न हो जाए स्टॉक

एंड्रॉयड फोन की बात आती है तो लोगों में सैमसंग के फोन की दीवानगी की बात ही कुछ और है. कंपनी कुछ मिड-रेंज फोन ऑफर करती है तो कुछ खास प्रीमियम मोबाइल फोन. सैमसंग के प्रीमियम फोन का मुकाबला सीधे आईफोन से होता है. फीचर और लुक तो सभी फोन का एकदम धाकड़ होता है लेकिन कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. कुछ लोग हैं तो जो फोन पर ठीक-ठाक खर्च कर सकते हैं लेकिन फिर भी हर कोई चाहता है कि जितनी बचत हो सके, उतना ही अच्छा है. इसी बीच सैमसंग के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी S23 5G को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं.

गैलेक्सी S23 5G को 89,999 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अभी इस फोन को फ्लिपकार्ट पर मात्र 49,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि इसपर सीधे-सीधे 44% का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसके अलावा अगर खरीदारी करने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

इसके अलावा अगर आपके पास अच्छी कंडिशन में कोई पुराना फोन है और आप उसे बदलना चाहते हैं तो एक्सचेंज बोनस पर 40,000 रुपये की छूट मिल जाएगी. हालांकि, डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

क्या है खासियत?सैमसंग गैलेक्सी S23 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले मिल जाएगा. इसके डिस्प्ले को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस टॉप मिल गया है. इस स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास डिजाइन के साथ आता है और ये IP68 रेटिंग सर्टिफाइड स्मार्टफोन है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

इस फोन में 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है. इस फोन को Galaxy AI का भी सपोर्ट भी मिलता है. ऐसे में ग्राहक सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे.

FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 07:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj