हजारीबाग में बवाल को लेकर प्रशासन पर सवाल, यह है झगड़े की असली वजह पर नहीं निकाला समाधान

Last Updated:February 26, 2025, 19:17 IST
Hazaribagh News: हजारीबाग के डुमरौन गांव में महा शिवरात्रि पर झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो संप्रदायों में झड़प हुई, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए और 6 गाड़ियां जला दी गईं. बताया जा रहा है कि एक…और पढ़ें
हजारीबाग हिंसक झड़प में 12 से अधिक लोग घायल हुए.
हाइलाइट्स
हजारीबाग में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 12 से अधिक घायल.हजारीबाग के ईचाक प्रखंड में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई.6 गाड़ियां जला दी गईं. पुलिस मौके पर है और स्थिति नियंत्रण में है.
हजारीबाग/सुशांत सोनी. झारखंड के हजारीबाग में ईचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में दो संप्रदाय के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें 12 से अधिक लोगों के घायल हो गए. वहीं 6 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि महा शिवरात्रि के दौरान झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर विरोध हुआ था जिसके बाद ही यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन से अधिक बाइक और एक कार जल दी गई. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव है. जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस गांव पहंची और वहां कैंप कर रही है.
प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ईचाक प्रखंड के पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है. स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि बुधवार को भारत चौक पर महा शिवरात्रि का भगवा पताका और लाउड स्पीकर लगाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उपद्रवियों ने गुस्से में मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया.
यह भी जानकारी मिल रही है कि पहले दोनों संप्रदाय के बीच में सुलह हो गया था कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर लगाया जाए. पूजा समाप्त होने के बाद लाउडस्पीकर उतार लिया जाएगा. इस दौरान थाना प्रभारी भी वहां उपस्थित रहे.सुलह होने के बाद फिर से दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई.फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है, पुलिस स्थिति को शांत कराने में जुटी है.जिला प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा शांति बनाए रखने की अपील की है.
ईचाक प्रखंड के उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार बताते हैं कि यह विवाद 1 वर्ष पूर्व से ही चल रहा है. बताया जाता है कि डुमरौन गांव में अवस्थित राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय जहां विशेष समुदाय के लोगों ने मुख्य द्वार में दो मीनार का निर्माण कर दिया था. एक समुदाय के लोगों ने इसका पूर्व में भी विरोध किया,लेकिन इस पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं की. उसी को लेकर स्थिति हमेशा तनावपूर्ण देखने को मिली. उसके बाद से आज ऐसे हालात सामने आये हैं. लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इसे देखते हुए त्वरित कार्रवाई करे और क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल करवाए.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 26, 2025, 19:16 IST
homejharkhand
हजारीबाग में बवाल पर प्रशासन से सवाल, यह है झगड़े की वजह पर नहीं निकाला समाधान