Rajasthan

The reason for closure of only 12 circuses across the country is the ban on wild animals and pets, circus people narrated their story.

कोटा:- देशभर में सर्कस खत्म होने के कगार पर है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों ने सर्कस की इस संस्कृति को बचाया हुआ है. देश में 50 सर्कस में से अब सिर्फ 12 सर्कस ही बचे हुए हैं. इस बार कोटा में 10 साल बाद सर्कस के बेहतरीन नजारे देखने को मिले. कोटा में द ग्रेट गोल्डन सर्कस के कलाकारों ने लोगों को जमकर हंसाया और हैरतअंगेज कारनामे भी दिखाए, जिससे लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली.

सर्कस के मैनेजर ने बताई वजहद ग्रेट गोल्डन सर्कस के मैनेजर जयराज ने Local 18 को बताया कि यह सर्कस गुजरात का सर्कस है, जो कोटा के दशहरा मैदान में लगा हुआ है. सर्कस का क्रेज धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जिसका कारण है कि जानवरों के शो पर पाबंदी लग चुकी है. जानवर को सर्कस में ले जाना पूरी तरह से बैन है, इस वजह से कई सर्कस बंद हो चुके हैं. सभी लोग जंगली जानवर के शो देखने आते थे, लेकिन गवर्नमेंट ने जानवरों पर बैन लगा दिया. अब उनकी जगह पर विदेशी कलाकार लेकर आए हैं. जिनमें अफ़्रीकन और रशियन हैं, जो अपनी अलग-अलग कला का प्रदर्शन करते हैं और लोगों को जमकर हंसाते हैं. कुछ कलाकार तो हैरतंगेज प्रदर्शन करते हैं, जिसे देखकर सभी लोग रोमांचित हो जाते हैं. जिमनास्टिक प्रोग्राम भी होता है और सर्कस 2 घंटे का होता है. गुजरात का द ग्रेट गोल्डन सर्कस ऑल इंडिया में अपने शो दिखा चुका है.

ये भी पढ़ें:- साल में सिर्फ एक दिन मिलती है यह स्पेशल गाड़ी, दुनिया में कहीं और नहीं उपलब्ध, खास तरीके से होती है तैयार

जानवरों की जगह अब इंसान दिखा रहे करतबजय राज ने लोकल 18 को आगे बताया कि गुजरात का द ग्रेट गोल्डन सर्कस 80 साल पुराना है. सर्कस से भीड़ कम होने का कारण खतरनाक जंगली जानवरों पर पाबंदी तो सही है, लेकिन सरकार ने पालतू जानवरों पर भी रोक लगा दी, जिनमें तोता, बिल्ली, हाथी, घोड़े, डॉग पर भी पाबंदी कर दी. लोगों को उनके प्रोग्राम पसंद आते थे. द ग्रेट गोल्डन सर्कस में 120 कलाकार हैं. सर्कस में अफ्रीकन गेम, रशियन रिंग डांस, 40 फीट ऊंचाई पर मणिपुरी जिमनास्टिक डांस लोगों ने देखा. तीन बोने जोकर के हंसी मजाक, साइकिल पर हैरतअंगेज करतब देखने को मिले. हवाई झूले पर कलाबाजी ने लोगों को जमकर रोमांचित किया.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:04 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj