मानसून बना मुसीबत, मौसम में पहली बार खुले कोटा बैराज के छह गेट, मकान-दुकान-मंदिर सब में भरा पानी

कोटा. मॉनसून अपने शबाब पर है. लेकिन ये मुसीबत बन गया. सावन की ऐसी झड़ी लगी कि ढाई इंज बारिश हो गयी. मकान-दुकान,सड़क-चौराहे, पुल-पुलिया सब जलमग्न हो गए. जहां देखो वहां पानी ही पानी. निचली बस्तियों यहां तक कि मंदिरों में भी पानी भर गया. हाईवे पर पानी का बहाव आने से वाहन भी जहां तहां अटक गए.
शुरुआती बारिश में ही कोटा बैराज डैम के छह गेट खोलकर 52000 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा. लेकिन ये निचली बस्तियों के लिए आफत ले आया. कोटा संभाग के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जगह जगह जलभराव हो गया है. मकान-दुकान सब में पानी है. लाखों रुपए का नुकसान होने की खबर है. हाईवे पर पानी भरने से वाहन भी रास्ते में अटक गए.
मंदिर जलमग्नकोटा के अनंतपुर गांव में आधे मकान डूब गए. वहां पर प्रशासन ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला. प्रेम नगर गोविंद नगर इलाके में भी पानी ही पानी है. कोटा के खड़े गणेश जी मंदिर के अंदर भी पानी भर गया और प्रतिमा आदि से ज्यादा जलमग्न हो गयी. भोलेनाथ मंदिर में शिवलिंग पूरी तरह से डूब गया.
ढाई इंच बारिश दर्जकोटा में 57.8 एम एम यानि ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक कहीं-कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी पहले से ही दी थी. मौसम में आए बदलाव के कारण यहां के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. मौसम में ठंडक होने से शहर वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन बारिश ने हलाकान कर दिया.
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 17:40 IST