the red of the city of stones is increasing the value of dholpur in the pink city of jaipur

धौलपुर:- कुछ लोग भले ही धौलपुर को डांग, पत्थर, बीहड़, बागी और बंदूक वाला पिछड़ा जिला मानते हो. लेकिन असल में यहां के युवा देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर धौलपुर जिले का मान बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही एक युवा डॉक्टर सोनदेव बंसल हैं, जो मूलतः धौलपुर जिले के छोटे से कस्बे सरमथुरा के निवासी हैं. सरमथुरा को भले ही पत्थरों वाला कस्बा कहा जाता हो, लेकिन यहां के जगदीश बंसल के बेटे डॉ. सोनदेव बंसल ने गुलाबी नगरी जयपुर में चिकित्सा क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल किया है, जो जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है.
15 साल से चिकित्सा के क्षेत्र में कर रहे हैं कार्यडॉ. सोनदेव बंसल की प्राथमिक शिक्षा सरमथुरा से ही हुई है और इससे आगे की चिकित्सा क्षेत्र की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली से की है. ये पिछले करीब 15 वर्ष से चिकित्सा क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं. फिलहाल ये प्रदेश की राजधानी जयपुर में अपना खुद का 100 बेड का निविक हॉस्पिटल संचालित कर रहे हैं, जो मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल है. पिछले कुछ वर्षों में ही पत्थरों की नगरी सरमथुरा के लाल डॉक्टर सोनदेव बंसल ने राजधानी जयपुर में अच्छा नाम, भरोसा और साख कमाई है. निविक हॉस्पिटल, जयपुर शहर में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है.
हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्धडॉ. सोनदेव बंसल न्यूरो सर्जरी फील्ड के विशेषज्ञ हैं. इन्हें ब्रेन और रीड की हड्डी के ऑपरेशन का अच्छा अनुभव है. निविक हॉस्पिटल जयपुर में हृदय रोग, हड्डी रोग, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, श्वास रोग, किडनी, दंत आदि रोगों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं. यहां आधुनिक मशीनों द्वारा जांच आदि की भी सुविधा उपलब्ध है. डॉ. सोनदेव बंसल ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना, आरजीएस सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की सुविधा भी उपलब्ध हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:25 IST