Business

छत बन जाएगी पैसा छापने की मशीन! इन 3 में से कर लें कोई भी एक काम, नहीं होगी पैसों की दिक्कत

हाइलाइट्स

सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारें सब्सिडी भी देती हैं. मोबाइल टावर लगाने के लिए आपकी छत मजबूत होनी चाहिए. टैरेस फार्मिंल में आप ऑर्गेनिक खेती कर पैसा कमा सकते हैं.

नई दिल्ली. नौकरी के साथ साइड इनकम आती रहे तो किसे बुरा लगेगा. वह साइड इनकम अगर आपको घर बैठे ही मिले तो और भी अच्छा. आज हम आपको ऐसे तीन कमाई के तरीकों के बारे में बताएंगे जिनके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इन कामों के लिए आपको कोई बहुत ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना होगा. आपको इस काम के लिए कोई जगह भी ढूंढने की जरूरत नहीं हैं. ये सारे काम आपके घर की छत पर ही हो जाएंगे.

सबसे पहला काम आप अपनी छत पर टैरेस फार्मिंग का कर सकते हैं. आप छत ऑर्गेनिक तरीके से सब्जियां या कुछ फल उगाकर उन्हें अच्छे दामों पर बेच सकते हैं. छत जितनी बड़ी होगी उस पर फसल भी उतनी ज्यादा लगेगी और उसी तरह से मुनाफा भी ज्यादा होगा. आपको बता दें कि बिहार सरकार टेरेस फार्मिंग पर 50,000 रुपये के निवेश पर 50 फीसदी की सब्सिडी भी देती है. आप टमाटर, गाजर, संतरा, मिर्च और अन्य कई तरह की हरी सब्जियां टेरेस फार्मिंग में उगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मौका है निकल लो! घरेलू ब्रोकरेज ने इन शेयरों को लेकर दी चेतावनी, कहा- रैली देखकर भ्रम में ना आए

सोलर पैनलआप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं. सोलर पैनल से आपको 2 तरह का फायदा होता है. एक तो आप खुद का बिजली का बिल बचा लेते हैं और दूसरा आप एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर उससे बढ़िया कमाई कर सकते हैं. अगर आपके घर बिजली का बिल 1000 रुपये के आसपास आता है तो आप 1 किलोवॉट तक की एनर्जी प्रोड्यूस करने वाले सेटअप से बिजली बनाकर अपना बिल बचा सकते हैं. अगर किलोवॉट बढ़ा देते हैं तो आप अतिरिक्त बिजली को बेचकर 5-6 रुपये प्रति यूनिट कमा सकते हैं. कृषि जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोग हर महीने इस तरीके से 30 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा रहे हैं.

मोबाइल टावरमोबाइल टावर स्थापित करने के लिए अपनी खाली छत की जगह को मोबाइल कंपनियों को किराए पर देने के विकल्प का पता लगाएं. स्थानीय नगर निगम से आवश्यक अनुमति प्राप्त करें, और मोबाइल कंपनियां या टावर संचालन कंपनियां टावर की मेजबानी के लिए आपको मासिक शुल्क का भुगतान कर सकती हैं. इस व्यवस्था में पर्याप्त मासिक आय उत्पन्न करने की क्षमता है, जो छोटे शहरों में भी आपको हर महीने 60,000 रुपये तक की कमाई करा सकती है.

Tags: Business ideas, Earn money, Farming in India, Investment tips

FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 16:19 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj