Rajasthan
भीलवाड़ा के इन बाजारों में 5 घंटे बिजली रहेगी बंद, पूरा कर लें अपना जरूरी काम

भीलवाड़ा विद्युत विभाग के पवस-1 सहायक अभियंता आर के चंदौलिया कहा कि भीलवाड़ा शहर के 11 के-वी गुरुद्वारा फीडर क्षेत्र में विद्युत कटौती की जाएगी, यह विद्युत कटौती भीलवाड़ा शहर में सुबह प्रातः 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक यानी की 5 घंटे के लिए की जाएगी.