The Sabarmati Reports: हरियाणा में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट्स’, CM नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ देखी फिल्म, फिर कर दिया ऐलान
चंडीगढ़. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट्स’ को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखने के बाद यह ऐलान किया. मंगलवार शाम को सीएम नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शाम का शो देखने के लिए मॉल पहुंचे थे. उनके साथ पूरी कैबिनेट थी. इसके अलावा, विधायक भी फिल्म का मजा लेने के लिए आए थे. इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर भी मौजूद रही.
फिल्म देखने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज ‘THE साबरमती REPORT’ की स्टारकॉस्ट एवं टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ फिल्म देखी. फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता. दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक लग गए. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई है. हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों से आग्रह करता हूं कि आप सभी परिवार के साथ यह फिल्म अवश्य देखें.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो चुकी है टैक्स फ्री
गौरतलब है कि हरियाणा में द साबरमती रिपोर्ट्स के टैक्स फ्री के ऐलान से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसी ही घोषणा कर चुकी है. मूवी को लेकर खासी चर्चा हो रही है, क्योंकि यह गुजरात दंगों के दौरान हुए गोधरा कांड पर बनी है. गोधरा में एक चलती ट्रेन को आग लगा दी गई थी और कई लोगों की इस घटना में मौत हो गई थी.
Tags: Ekta kapoor, Gujarat Riots, Nayab Singh Saini, Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 06:13 IST