National

तीन मंजिला मकान का दूसरा फ्लोर…जल्‍द अमीर बनने की चल रही थी दुकान, खटाखट छाप रहे थे पैसे, सच्‍चाई ने उड़ाए होश – west bengal cyber fraud 23 sim card 12 mobile phone police raid reveal conspiracy instant wealthy shocking formula

Last Updated:July 27, 2025, 06:50 IST

West Bengal News: सरकार के साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाने के बावजूद लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के हुगली में ऐसा ही एक चौंकाने वाला …और पढ़ेंजल्‍द अमीर बनने की चल रही थी दुकान, खटाखट छाप रहे थे पैसे, पुलिस के उड़े होशपश्चिम बंगाल के हुगली में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है. (सांकेतिक तस्‍वीर) हुगली. पश्चिम बंगाल के हुगली में ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी के आरोप में पांडुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को चुंचुरा कोर्ट भेज दिया, जहां से अदालत ने साइबर फ्रॉड के आरोपी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी की पहचान मोहम्मद अफसर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नकदी बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक,आरोपी मोहम्मद अफसर पांडुआ के सेखपुकुर बालीखाड़ इलाके का रहने वाला है. यह धोखाधड़ी तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरा किराए पर लेकर की गई. आरोपी के पास से 23 सिम कार्ड, 8 मोबाइल फोन और चार नए मोबाइल फोन और 50 हजार नकद बरामद किए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) कल्याण सरकार ने बताया कि 16 जुलाई को पांडुआ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. जांच से पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति ने बिग बास्केट नामक एक स्थापित कंपनी की नकल करके एक फर्जी ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट बनाई थी. फिर फेसबुक पर विज्ञापनों के माध्यम से इसका प्रचार करना शुरू कर दिया, ताकि आम लोग उस ऑनलाइन साइट पर खरीदारी जारी रख सकें. इस वेबसाइट के जरिए शातिर को लोगों की बैंक और कार्ड से जरूरी जानकारियां मिल गईं.

ऑनलाइन ठगी

ASP ने बताया कि आरोपी जानकारी का उपयोग करके लोगों के खातों से नकदी निकाल लेता था. आरोपी करीब दो महीने से यह धंधा चला रहा था. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस ऑनलाइन ठगी से जुड़े मामले में कोई और शामिल है और यह ऑनलाइन धोखाधड़ी कैसे की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. खासकर झारखंड की सीमा से सटे जिलों में पुलिस लगातार दबिश देती है और साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. इसके बावजूद शातिर नए हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

लोग लगातार बन रहे शिकार

ताजा मामला ऑनलाइन साइट से खरीदारी करने वालों के लिए एक सबक है. अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. अन्यथा किसी साइबर ठग के हाथों अपनी गाढ़ी पूंजी गंवा सकते हैं. बता दें कि केंद्र और राज्‍य सरकार के साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से साइबर ठगी को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद लोग ऐसे ठगों की चपेट आ जाते हैं और जीवन भर की गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

जल्‍द अमीर बनने की चल रही थी दुकान, खटाखट छाप रहे थे पैसे, पुलिस के उड़े होश

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj