जीजा के प्रेम की पुजारिन बनी साली, प्यार में ऐसी डूबी की पति को ही निपटा डाला, शादी के पहले से चल रहा था खेल

बारां. बारां पुलिस ने अंता थाना इलाके में दाईं मुख्य नहर के पास पड़े मिले युवक के शव के मामले का महज 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक धर्मराज बैरवा की हत्या की पूरी साजिश उसकी पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर रची थी. ये दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे. दोनों ने धर्मराज को रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार डाला. दोनों को आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा.
बारां एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले 13 दिसंबर को अंता थाना इलाके के सांगोद सोरसन रोड पर मोलकी गांव के पास दाईं मुख्य नहर के किनारे युवक का शव पड़ा मिला था. युवक की पहचान धर्मराज बैरवा (40) के रूप में हुई. वह बारां का रहने वाला था. शव को देखने के बाद साफ तौर नजर आ रहा था कि युवक की सिर पर पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या की गई है. इस पर अंता थाने में एफआईआर दर्ज कर केस की जांच शुरू की गई.
साली से शादी से पहले ही चल रहा था प्रेम प्रसंगजांच में जुटी टीम ने धर्मराज के मोबाइल लोकेशन और उसके घर से निकलने के बाद रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. सीसीटीवी कैमरे में धर्मराज अपने सगे साडू सिमलिया निवासी सत्यनारायण के साथ बाइक पर जाता हुआ दिखाई दिया. उसके बाद पुलिस ने सत्यनारायण को डिटेन कर उससे पूछताछ की. कड़ी पूछताछ में आरोपी सत्यनारायण ने धर्मराज की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि धर्मराज की पत्नी गुड्डी बाई से शादी से पहले ही उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुड्डी बाई के 12 साल की बेटी है. शादी से पहले ही उसका जीजा से लव अफेयर चल रहा था.
शराब पिलाकर नहर के पास धकेल दियाएसपी ने बताया कि इस बात का धर्मराज को भी पता था. वह दोनों को बार-बार टोकता था. इसको लेकर घर में आए दिन कलह हो रही थी. इस पर सत्यनारायण और उसकी प्रेमिका गुड्डी बाई ने धर्मराज को रास्ते से हटाने की साजिश रची. वारदात वाली शाम को सत्यनारायण पूर्व निर्धारित प्लान के अनुसार अपने साडू धर्मराज को बाइक पर बिठाकर शराब पिलाने ले गया. वे बारां शहर से होते हुए सोरसन के पास पहुंचे. वहां जब धर्मराज शराब के नशे में धुत्त हो गया तो उसे नहर के पास धकेल दिया.
सिर पर चार पांच बार बड़े पत्थरों से हमला किया थाउसके बाद सत्यनारायण ने धर्मराज के सिर पर चार पांच बार बड़े पत्थरों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में अंता थाना पुलिस ने साइबर टीम के हेड कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह की विशेष मदद से हत्यारे सत्यनारायण और साजिश रचने वाली हत्यारे की पत्नी गुड्डी बाई को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे और पूछताछ की जा रही है. हत्या की वारदात का खुलासा होने के बाद धर्मराज के परिजन सन्न रह गए.
Tags: Big crime, Crime News, Love affair, Love Story, Murder case, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 09:25 IST