छोटे थानेदार चुपके-चुपके कर रहे थे बजरी माफिया से मेल मुलाकात, जमाने को हो गई खबर तो एसपी ने निपटा डाला

बूंदी. बूंदी एसपी ने बजरी माफियाओं से नजदीकी रखने के मामले में एक्शन लेते हुए सदर थाने पर तैनात दो सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया है. दोनों एएसआई एक मिठाई की दुकान के सामने बजरी माफिया के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. बजरी माफिया से उनकी मेल मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वायरल वीडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने दोनों को निलंबित कर दिया.
एसपी राजेन्द्र मीणा ने बजरी के अवैध करोबार से जुड़े लोगों के साथ नजदीकी रखने और पुलिस की छवि को प्रभावित करने वाले इस मामले को बेहद गंभीर माना. दोनों एएसआई के बजरी माफिया के साथ संबंध उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. सस्पेंड किए गए दोनों एएसआई बूंदी सदर थाने पर तैनात थे. सस्पेंड किए गए एएसआई राजेन्द्र सिंह और ज्ञानेन्द्र सिंह हैं. ये दोनों बूंदी में एक प्रतिष्ठान पर बजरी माफिया के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इस बजरी माफिया के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में अलग-अलग आठ मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
गलत लोगों के साथ पुलिस का मेलजोल सही नहीं हैइसी आधार पर एसपी ने दोनों को प्रथम दृष्टया पुलिस की छवि प्रभावित करने के मामले में निलंबित किया है. एसपी के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन लिया गया है. आगे इस मामले की जांच करवा रहे हैं. एसपी ने बताया कि गलत लोगों के साथ पुलिस का मेलजोल सही नहीं है. इससे पुलिस की छवि पर विपरीत असर पड़ता है और समाज में गलत संदेश जाता है. इस तरह की गतिविधि में कोई भी लिप्त मिलता है तो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
डीग जिले में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाईउल्लेखनीय है हाल ही में भरतपुर से सटे डीग जिले में भी पुलिस अधीक्षक ने साइबर ठगी के आरोपी के बेटे की शादी में शिरकत करने पर वहां एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया था. वह एएसआई डीग के पहाड़ी थाने में तैनात था. उसका साइबर ठग के बेटे में मेहमाननवाजी करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था. उसके आधार पर उसे सस्पेंड कर दिया गया था.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:02 IST