The snake hunted the small snake after eating it twice it took it out again, the small snake came out alive, watch video
कोटा:- कोटा में बेहद ही अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला. यहां एक 7 फीट लंबे धामन प्रजाति के सांप ने अपनी ही प्रजाति के छोटे सांप का शिकार कर लिया. बड़े सांप ने छोटे सांप को पूरा ही अंदर निगल लिया था, लेकिन वहां मौजूद लोगों की भीड़ और स्नैक कैचर के पहुंचते ही बड़े सांप ने दोबारा से उसे बाहर निकाल दिया, जिससे उस छोटे सांप की जान बच गई, वरना बहुत ही कम ऐसा होता है कि जब भी कोई भी सांप दूसरे सांप का शिकार करता है और फिर वह जिंदा बचता है.
आधा निगलकर फिर छोटे सांप को निकाल दिया बाहरस्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि सूचना मिली कि एक सांप ने दूसरे सांप का शिकार किया है और उसे धीरे-धीरे खा रहा है. लेकिन वहां मौके पर पहुंचकर देखा, तो एक 7 फीट लंबा धामन प्रजाति का सांप उसी के प्रजाति के लगभग ढाई से 3 फीट लंबे सांप का शिकार कर रहा था और उसने आधे से ज्यादा छोटे सांप को अपने मुंह के अंदर निगल लिया था. वहां काफी लोगों की भीड़ मौजूद थी, जिसकी डर की वजह से बड़े सांप ने छोटे सांप को अंदर लेने के बाद दोबारा से बहार निकाल दिया. छोटे धामन प्रजाति के सांप को नुकसान नहीं हुआ. हल्की-फुल्की खरोची आई, जिसका रेस्क्यू कर उसे रिलीज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:- एशिया के सबसे विषैले सांप को अजगर समझ रहे थे लोग, जब सच का पता चला, तो पांव तले खिसक गई जमीन
धामन प्रजाति का सांप कांटे, तो क्या होगास्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने Local 18 को आगे बताया कि यह छोटा धामन प्रजाति का सांप पेड़ों पर रहता है और पक्षियों के अंडे खाता है. इस धामन प्रजाति के सांप में जहर नहीं होता, यानि यह बिना जहर का सांप है. अगर यह इंसान पर अटैक करता है और बाईट करता है, तो इसके काटने से इंफेक्शन हो सकता है. कहीं कोई भी सांप दिखे, तो उसे मारे नहीं, बल्कि स्नेक कैचर को फोन कर दें, वे तुरंत ही वहां पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर देंगे. उनका कहना है कि जब तक किसी भी जानवर से छेड़खानी न की जाए, तब तक वह हमला नहीं करता. ये सांप भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Snake Rescue
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 17:31 IST