प्यार बेटे ने किया और सजा पिता को मिली, प्रेमिका के घरवालों ने किडनैप कर कोसों दूर ले जाकर बुरी तरह से ठोका

बीकानेर. बीकानेर के पूगल थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े को लव मैरिज करना भारी पड़ गया. इससे गुस्साए प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को किडनैप कर लिया. वहीं उसके घर को तहस नहस कर डाला. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. किडनैप किए गए शख्स की पत्नी ने इस संबंध में पूगल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने 7-8 नामजद सहित 8-10 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पूगल इलाके के गांव खीरसर के चक 7KWM के एक प्रेमी जोड़े ने हाल ही में लव मैरिज की थी. उसके बाद से लड़की के परिजन उखड़े हुए थे. रविवार को लड़की के करीब दो दर्जन परिजन लड़के के घर पहुंचे. उन्होंने वहां घर में घुसकर लाठी डंडों से सबकुछ तहस नहस कर डाला. लड़के के घर पर खड़ी बोलेरो गाड़ी, एक कार और ट्रैक्टर को तोड़ दिया. घर में रखे सामान पर भी लाठी डंडे बरसाकर उनको क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे लड़के के परिजनों में अफरातफरी मच गई.
हमले की घटना से पूरा गांव सहम गयाबाद में आरोपी लड़के के पिता चानणराम कुम्हार को उठाकर अपने साथ गाड़ी में ले गए. अचानक हुए इस वाकये से लड़के के परिजन और पड़ोसी हैरान रह गए. उसके बाद चानणराम की पत्नी सुनीता थाने पहुंची और उसने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. अपहरण की सूचना पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उसकी तलाश शुरू की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात को चानणराम कुम्हार को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया है.
पुलिस को जैसलमेर में मिला लड़के का पिताआरोपी उसे जैसलमेर जिले में ले गए थे. चानणराम को रविवार रात को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ से पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अपहरण के बाद आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गए और बुरी तरह से पीटा. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक पुलिस इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर देगी.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 11:55 IST